/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/robert-vadra-2025-11-18-11-00-43.jpg)
Photograph: (IANS)
इंदौर, आईएएनएस। बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया है।कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बावजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निडर हैं और देश हित में अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा- राहुल और प्रियंका जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाते रहेंगे। इसके साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि बिहार में हार का ठीकरा राहुल के सिर फोड़ना गलत है, क्योंकि वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और देशहित को प्राथमिकता देते हैं।
बोले- परिवार ने जीत- हार दोनों देखी हैं
इंदौर में आईएएनएस से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती तो वही लोग राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात करते, लेकिन हार के बाद अचानक उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने जीत और हार दोनों देखी हैं और वे इनसे प्रभावित नहीं होते। उनका लक्ष्य हमेशा भारत को प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाए रखना है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी चिंता जताई
चुनाव परिणामों पर सवाल उठाते हुए वाड्रा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी चिंता जताई। उनके अनुसार, बिहार चुनाव ने जनता के विश्वास को झकझोरा है। कई मतदाताओं को लग रहा है कि उन्होंने एक पक्ष को वोट दिया, लेकिन नतीजा किसी और के पक्ष में गया। उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम नहीं करता, तब तक चुनावों पर संदेह बना रहेगा। लालू यादव के परिवार में मतभेदों पर वाड्रा ने कहा कि वे उनके परिवार का सम्मान करते हैं और परिवार को एकजुट रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सत्ता आए या जाए, परिवार ही सबसे बड़ा आधार है।
एजेसियों को अब तक कुछ नहीं मिला, आरोप झूठे
राहुल गांधी की टीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बदलाव का फैसला राहुल का है, लेकिन वह स्वयं जमीनी स्तर पर लोगों से मिलकर उनकी राय साझा करते रहते हैं। अंत में, वाड्रा ने कहा कि उन पर राजनीतिक रूप से झूठे आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन एजेंसियों को अब तक कुछ भी गलत नहीं मिला। उन्होंने दोहराया- हम निडर हैं, देशहित में लगातार काम करते रहेंगे।
robert vadra | Robert Vadra Politics | rahul gandhi | priyanka Gandhi | 2025 assembly election Bihar
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us