/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/smQoufSjVng493Zbzmod.png)
बिहार में बजट सत्र के दौरान राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। NDA जहां बजट को लेकर अभी से आश्वस्त है वहीं विपक्षी दल RJD बजट की घोषणा से पहले ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी है। सत्र में ही राजद विधायक बजट को लेकर सरकार पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं।
राजद विधायक सर्वजीत ने साधा निशाना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने नीतीश सरकार के बजट को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से पेश हो रहा बजट पूरी तरह गरीब विरोधी रहा है और इस बार भी इससे कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा, "लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में गरीबों को हक मिला, लेकिन आज उसका विरोध किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें: Tejasvi on Attack: 'ओल्ड मॉडल' हो चुके नीतीश, बिहार को चाहिए अब 'न्यू मॉडल'
भ्रष्टाचार पर भी घेरा
इसके साथ ही कुमार सर्वजीत ने राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने विधायकों को खुली चुनौती देते हुए कहा, "आप सिर्फ एक थाना या ब्लॉक ऐसा बता दीजिए जहां बिना पैसे के काम होता हो। अगर कोई एक भी जगह ऐसी बता दे, तो मैं मान लूंगा कि वहां भ्रष्टाचार नहीं है। लेकिन सच्चाई यह है कि हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है।"