Advertisment

चुनाव आयोग पर बरसे संजय सिंह बोले— 'वोट चुराए और धांधली की है'

AAP सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए, कहा कि आयोग ने वोट चुराए और धांधली की है। उन्होंने आयोग के बयानों को झूठा और निराधार बताया। ये आरोप ऐसे समय में आए हैं जब देश में चुनाव की पारदर्शिता पर बहस छिड़ी हुई है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
चुनाव आयोग पर बरसे संजय सिंह बोले— 'वोट चुराए और धांधली की है' | यंग भारत न्यूज

चुनाव आयोग पर बरसे संजय सिंह बोले— 'वोट चुराए और धांधली की है' | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज सोमवार 18 अगस्त 2025 को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग ने वोट चुराए और धांधली की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए चुनाव आयोग के जवाबों को उन्होंने झूठा और निराधार बताया। संजय सिंह का कहना है कि आयोग अपनी चोरी और धोखाधड़ी को छुपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान की गई शिकायतों पर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन अब वह झूठे बहाने बना रहा है।

संजय सिंह ने चुनाव आयोग के उस बयान पर भी सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि सीसीटीवी फुटेज देने से निजता का उल्लंघन होगा। उन्होंने पूछा कि जब मतदान वाले दिन महिलाओं के इंटरव्यू टीवी पर दिखाए जाते हैं तब निजता का उल्लंघन क्यों नहीं होता? उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना एक मतदाता के लिए गर्व की बात होती है ऐसे में फुटेज दिखाने से कौन सी निजता का उल्लंघन होगा? संजय सिंह के ये आरोप ऐसे समय में आए हैं जब देश में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

क्या था चुनाव आयोग का पक्ष?

संजय सिंह के आरोपों से पहले 17 अगस्त 2025 को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस कॉन्फ्रेंस में आयोग ने उन आरोपों का जवाब दिया था, जो ईवीएम और चुनाव की विश्वसनीयता को लेकर लगाए जा रहे थे। आयोग ने कहा था कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है। उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है और सभी शिकायतें निराधार हैं। लेकिन संजय सिंह ने आयोग के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

Advertisment

केजरीवाल और संजय सिंह की रणनीति

चुनाव आयोग पर सीधे तौर पर हमला करना आम आदमी पार्टी की रणनीति का हिस्सा लगता है। अरविंद केजरीवाल पहले ही इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं और अब संजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी का मानना है कि चुनाव प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी हुई है और वे इसे जनता के सामने लाना चाहते हैं।

election fraud | Election fraud 2025 | Sanjay Singh Exposes EC | Electoral Reforms Needed | AAP vs Election Commission

AAP vs Election Commission Electoral Reforms Needed Sanjay Singh Exposes EC Election fraud 2025 election fraud
Advertisment
Advertisment