Advertisment

All party meeting छोड़कर निकले संजय सिंह, मानसून सत्र में उठाएंगे अहम मुद्दे

संसद मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में संजय सिंह ने सरकार को घेरा। ऑपरेशन सिंदूर, दिल्ली झुग्गी मुद्दा और बिहार वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल। राहुल गांधी ने बिहार रोजगार मेले पर BJP-नीतीश सरकार को घेरा।

author-image
Dhiraj Dhillon
all prty meeting 20 july 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आप सांसद संजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में गिराए गए जेट, बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन और दिल्ली में ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना जैसे मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि इन मुद्दों पर जवाब नहीं देती तो आम आदमी पार्टी संसद के अंदर और बाहर सवाल उठाएगी। बैठक के बीच संजय सिंह किसी अन्य महत्वपूर्ण बैठक में जाने की बात कहकर चले गए। 
Advertisment

अमेरिका के दखल से लेकर झुग्गियों तक के सवाल उठाए

संजय सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सीजफायर संबंधी बयान पर भी सरकार से जवाब मांगते हुए दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने का विरोध किया। वहीं, बिहार रोजगार मेले को लेकर राहुल गांधी ने नीतीश सरकार और BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का युवा भाषण नहीं, रोजगार चाहता है और बदलाव की शुरुआत हो चुकी है।

मानसून सत्र और सर्वदलीय बैठक

Advertisment
संसद भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। यह बैठक संसद के मानसून सत्र की तैयारियों के लिए बुलाई गई थी। कई दलों के नेता इस बैठक में शामिल हुए। बता दें कि 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होना है जो 21 अगस्त तक चलेगा।

इंडिया गठबंधन सरकार को घेरने की तैयारी में 

विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की ओर से पहलगाम हमले और अमेरिकीराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम से जुड़े दावों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। ऐसे में यह सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 19 जुलाई को कहा कि सरकार संसद में उठाए जाने वाले सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि इस सत्र में कई अहम विधेयकों को चर्चा और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।

: parliament session 2025 | Parliament session strategy

parliament session 2025 All-party meeting Parliament session strategy
Advertisment
Advertisment