Advertisment

Shashi Tharoor ने वडकारा सांसद शफी परम्बिल पर हमले की निंदा की, लोकतंत्र पर प्रहार बताया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शफी परम्बिल पर हुए पुलिस हमले को “लोकतंत्र पर हमला” बताया। कांग्रेस करेगी संसदीय समिति में शिकायत, केरल में राज्यव्यापी विरोध।

author-image
Dhiraj Dhillon
SHASHI THAROOR CONGRESS

Photograph: (Google)

कोझिकोड (केरल), वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने वडकारा सांसद शफी परम्बिल पर प्रदर्शन के दौरान हुए कथित पुलिस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को “लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था पर सीधा हमला” बताया और कहा कि विपक्षी सांसदों को बिना डर के विरोध दर्ज कराने की आजादी मिलनी चाहिए। लंबे समय से कांग्रेस की पार्टी लाइन से अलग चल रहे शशि थरूर का यह बयान काफी चर्चा में है।

कहा- सांसद पर पुलिस हमला अस्वीकार्य है

थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- शफी परम्बिल सांसद पर पुलिस हमला अस्वीकार्य है। लोकतंत्र में सांसदों, विशेष रूप से विपक्ष के नेताओं को, बिना भय या प्रतिशोध के विरोध जताने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि संसदीय लोकतंत्र की जड़ों पर वार है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।”

बोले- कांग्रेस विशेषाधिकार समिति के समक्ष उठाएगी मामला

थरूर ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस घटना को संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष उठाएगी। उन्होंने कहा कि— “भारत की संसदीय व्यवस्था में सांसद कानून से ऊपर नहीं हैं, लेकिन उन्हें कानून द्वारा संरक्षित किया गया है ताकि वे बिना डर, दबाव या धमकी के अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।”

जानें क्या है पूरा मामला?

केरल के कोझिकोड जिले के पेराम्बरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध मार्च के दौरान हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें सांसद शफी परम्बिल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई में उनकी नाक की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कर सर्जरी करानी पड़ी।
पुलिस ने इस मामले में शफी परम्बिल, कोझिकोड डीसीसी अध्यक्ष अधिवक्ता के. प्रवीन कुमार समेत 692 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस पर हमले के आरोप में FIR दर्ज की है। वहीं, दूसरी ओर एलडीएफ कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी 492 लोगों पर अवैध जमावड़ा, सड़क जाम और यातायात बाधित करने के मामले दर्ज किए गए हैं।
shashi tharoor | Shashi Tharoor Statement | Shashi Tharoor viral post
Shashi Tharoor viral post Shashi Tharoor Statement shashi tharoor
Advertisment
Advertisment