Advertisment

TMC सांसदों ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन, बोले- 'बंगाल का अपमान बंद करो'

टीएमसी सांसदों ने संसद परिसर में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था 'बंगाल का अपमान बंद करो'। जानें उनके मांगों और इस प्रदर्शन के पीछे के कारणों के बारे में।

author-image
Dhiraj Dhillon
TMC protest in Parliament premises
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने संसद परिसर में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर साफ-साफ लिखा था 'बंगाल का अपमान बंद करो'। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार और टीएमसी के बीच बढ़ते तनाव की एक और कड़ी है। टीएमसी नेताओं का कहना है कि सत्तारूढ़ दल लगातार पश्चिम बंगाल की संस्कृति और उपलब्धियों को कमतर आंक रहा है। 

टीएमसी सांसद बोले- बंगाल का अपमान बर्दाश्त नहीं

टीएमसी के वरिष्ठ सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मौके पर कहा, "हम अपने राज्य के खिलाफ किसी भी अपमान को सहन नहीं करेंगे। बंगाल का गौरवशाली इतिहास और संस्कृति सम्मान की हकदार है, न कि तिरस्कार की।" बता दें कि बुधवार को संसद परिसर में किया गया टीएमसी सांसदों का विरोध हाल ही में विपक्षी नेताओं द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों के जवाब में था, जिन्हें टीएमसी ने बंगाल के लिए अपमानजनक माना। 

कानून- व्यवस्था का सवाल उठाने पर भी किया था प्रदर्शन

टीएमसी का यह कोई नया कदम नहीं है। पिछले साल भी उन्होंने तब विरोध जताया था, जब एक केंद्रीय मंत्री ने बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इस बार, सांसदों ने संसद परिसर में तख्तियां लेकर अपनी बात रखी, जिससे यह मुद्दा और सुर्खियों में आ गया। बुधवार को हुए प्रदर्शन को कुछ विपक्षी नेताओं ने इस प्रदर्शन को 'राजनीतिक नौटंकी' करार दिया, जबकि कुछ ने टीएमसी के साथ सहमति जताई। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। एक यूजर ने लिखा, "बंगाल को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है, टीएमसी का विरोध सही है।" वहीं, कुछ ने इसे महज वोट बैंक की राजनीति बताया। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गहरा सकता है।
west Bengal | parliament | Protest 
Protest parliament west Bengal tmc
Advertisment
Advertisment