/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/pm-modi-and-advocate-ujjwal-nikam-2025-07-13-19-43-10.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आपराधिक मामलों में देश के प्रसिद्ध सरकारी वकील रह चुके उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्ज्वल निकम के साथ-साथ पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार मीनाक्षी जैन, और शिक्षक नेता सी. सदानंदन मास्टर को भी उच्च सदन के लिए नामित किया है। उज्जवल निकम को यह खबर देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद फोन किया। प्रधानमंत्री ने एडवोकेट निकम से बोला- हिंदी में बात करें, या मराठी में। फिर दोनों ओर से ठहाके लगे, और उसके बाद पीएम मोदी ने उनसे मराठी में बात की।
एडवोकेब् उज्जवल निकम के बारे में जानिए
उज्ज्वल निकम को 2008 के मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले सरकारी वकील के रूप में जाना जाता है। उनके नाम कई हाई-प्रोफाइल केस हैं, जिनमें मुंबई सीरियल ब्लास्ट, प्रमोद महाजन हत्याकांड, और गुलशन कुमार मर्डर केस शामिल हैं।
पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी, मराठी में हुई बातचीत
निकम ने बताया कि उन्हें राज्यसभा नामांकन की खबर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके दी। इस दौरान हुए वार्तालाप की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया-पीएम मोदी ने मुझे फोन किया और पूछा- हम हिंदी में बात करें या मराठी में? इसके बाद हम दोनों हंस पड़े। उन्होंने मराठी में ही बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है।निकम ने कहा कि उन्होंने इस नॉमिनेशन को सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए उज्ज्वल निकम को बधाई दी और लिखा-निकम जी का कानूनी क्षेत्र में योगदान और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। उन्होंने हमेशा न्याय को सर्वोपरि रखा और आम नागरिकों के सम्मान की रक्षा की। राज्यसभा में उनका अनुभव राष्ट्र के लिए मूल्यवान सिद्ध होगा।
pm modi | Rajya Sabha
Advertisment