Advertisment

UP Politics: अपर्णा यादव के निशाने पर आए 'जेठ अखिलेश', राहुल गांधी के लिए ये क्या बोल गईं 'मैडम'... जानिए

एक कार्यक्रम मे शिरकत करने मेरठ पहुंचीं राजनीतिक यादव परिवार की बहु अर्पणा यादव अपने जेठ अख‍िलेश यादव पर जमकर बरसीं। राहुल गांधी को भी निशाने पर लेते हुए अपर्णा ने उन्हें एक पेशकश कर डाली।

author-image
Vibhoo Mishra
APRNA YADAV AKHILESH RAHUL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क। 

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम परिवार की बहू अर्पणा यादव अपने जेठ जी अखिलेश यादव पर ही बरस पड़ी। अर्पणा ने अखिलेश का नाम ना लेते हुए उन पर निशाना साधा। उनके टारगेट पर केवल अखिलेश ही नहीं आए, बल्कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आए। यहां तक कह डाला कि शायद राहुल गांधी के भाग्‍य में पुण्‍य लिखा ही नहीं है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब‍ अर्पणा ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। 

अद्भुत और दिव्य रहा महाकुंभ 

दरअसल, अपर्णा यादव मेरठ आई थीं और उन्‍होंने मीडिया से बात की। यहां उन्‍होंने महाकुंभ आयोजन को लेकर योगी सरकार पर किए जा रहे सियासी हमलों पर पलटवार किया। बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज कसते हुए बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ बहुत ही अद्भुत दिव्य रहा और उन्हें तीन बार त्रिवेणी में जाने का इस बीच अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही उन्‍होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि वह अपने परिवार को भी वहां स्नान करा पाईं। बकौल अपर्णा “कुम्भ उनके लिए बहुत ही दिव्य था”।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi के महाकुंभ न जाने पर Dinesh Pratap Singh का तंज, 'हम कैसे मानें वो हिंदू हैं?'

जेठ अखिलेश पर क्यों बरसीं अपर्णा 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपर्णा यादव ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का कडा जवाब दिया। सबसे पहले उन्होंने अपने जेठ जी और समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। कहा कि चुपके-चुपके लोग जाकर डुबकी लगाकर आ गए। क्‍योंकि अखिलेश खुद जाकर कुंभ में डुबकी लगाकर आए हैं। और वो इस आयोजन को लेकर लगातार भाजपा सरकार और सीएम योगी पर जुबानी  हमलावर हैं। अपर्णा ने इसी बात को लेकर अपने ही जेठ जी को कटाक्ष करते हुए जवाब दिया है। 

राहुल गांधी को दे डाला ये ऑफर  

Advertisment

अगला नंबर आया राहुल गांधी का। उनका भी नाम ना लेते हुए तंज कसते हुए कहा कि वो भी चाहते थे कि जाकर डुबकी लगाकर आएं, लेकिन वह डुबकी लगाकर नहीं आए। शायद उनके भाग्य में पुण्य नहीं लिखा होगा। अपर्णा यादव नहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि उनके पास त्रिवेणी का गंगा, यमुना और सरस्वती का पावन जल रखा हुआ है। अगर वह मांगेंगे तो वह उन्हें जल दे देंगी।

यह भी पढ़ें:Lucknow High Court ने 'दबंग' बृजभूषण सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला खत्म किया

पुरुषों को भी मिले न्याय 

उन्‍होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता है कि वह महिलाओं को न्याय दिला सकें। कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि पुरुष भी शिकायत लेकर आते हैं तो वह कहेंगे कि ऐसे में पूरी पारदर्शिता के साथ उन शिकायतों की भी जांच करनी होती है। न्‍याय सभी को मिले, यही हमारी प्राथमिकता है। अपर्णा यादव ने कहा कि यह बहुत बढ़िया अचीवमेंट है कि 24 सितंबर से जो प्रदेश महिला आयोग का इस बार गठन हुआ है, तब से पूरे प्रदेश में जीरो फ़ीसदी पेंडेंसी हैं सभी मामलों का समय से निस्तारण कराया जा रहा है। सभी मामलों में गंभीरता से कार्रवाई हो रही है।

Advertisment
Advertisment