Advertisment

VP Election: कांग्रेस सांसदों पर NDA को वोट देने का आरोप, BRS विधायक का बड़ा दावा

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का आरोप, BRS विधायक का दावा- रेवंत रेड्डी के कहने पर 8 कांग्रेस सांसदों ने NDA उम्मीदवार को वोट दिया। जानें पूरा मामला।

author-image
Dhiraj Dhillon
Padi Kaushik Reddy

हैदराबाद, वाईबीएन न्यूज। उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर तेलंगाना की सियासत गरमा गई है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि आठ कांग्रेस सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया। उन्होंने आरोप लगाया के यह खेल तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के इशारे पर हुआ।

कांग्रेस के कुल 15 वोट एनडीए को मिले, आठ तेलांगना से

बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी ने तेलंगाना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के कुल 15 वोट NDA खेमे में गए, जिनमें से आठ तेलंगाना कांग्रेस के सांसदों के थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव से पहले 315 वोट मिलने का दावा किया था, लेकिन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट ही मिले।

बीआरएस ने बनाई थी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी

BRS विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाई थी, लेकिन कांग्रेस के अंदर हुई क्रॉस वोटिंग ने यह साबित कर दिया कि पार्टी में एकजुटता नहीं है। इस आरोप के बाद तेलंगाना की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

चुनाव से इसलिए किनारा कर गई थी बीआरएस

बता दें कि भारत राष्ट्र समि‌ति (बीआरएस) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव नेउपराष्ट्रपति चुनाव दूरी बनाने की घोषणा करते हुए कहा था कि यह राज्य के किसानों की पीड़ा को दर्शाने का एक तरीका है। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूरिया की भारी कमी से राज्य के किसान परेशान हैं, लेकिन न तो भाजपा और न ही कांग्रेस इस मुद्दे को हल कर सकी है। स्थिति इतनी गंभीर है कि यूरिया के लिए लाइन में लगे किसानों के बीच झड़पें हो रही हैं। यदि उपराष्ट्रपति चुनाव में नोटा  का विकल्प होता तो हम उसका इस्तेमाल करते।
India VP Election 2025 | Congress | BRS vs Congress BJP 
India VP Election 2025 Congress BRS vs Congress BJP
Advertisment
Advertisment