Advertisment

दिल्ली आता हूं तो सोचने लगता हूं कि कब यहां से जाऊंगा- गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं आने से पहले ही रिटर्न टिकट बुक कराता हूं। आप इस को गंभीरता से लो कि दिल्ली में जो प्रदूषण है उसका कारण आम आदमी का जीवन कम होता जा रहा है।

author-image
Shailendra Gautam
nitin gadkari, toll tax system

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः मैं दिल्ली में दो या तीन दिन रहता हूं, जब आता हूं तो सोचता हूं कि कब वहां से जाना है। मैं आने से पहले ही रिटर्न टिकट बुक कराता हूं। आप इस को गंभीरता से लो कि दिल्ली में जो प्रदूषण है उसका कारण आम आदमी का जीवन कम होता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जताते हुए ये बात कही। उनका कहना है कि मैं केवल दो या तीन दिनों के लिए दिल्ली में रहता हूं।

Advertisment

नितिन गडकरी महाराष्ट्र से हैं। वो लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए हैं। अपनी साफगोई के लिए जाने जाने वाले गडकरी बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो बीजेपी के अकेले ऐसे नेता हैं जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तीखी आलोचना कर देते हैं।

बोले- सड़कें सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं

उनका कहना था कि यह एक गंभीर पर्यावरणीय चुनौती भी है। परिवहन क्षेत्र देश में प्रदूषण में सबसे बड़ा कारक है, उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण में नंबर एक हैं। एक प्रोग्राम में उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम’ पहल - NHAI का एक अभियान - जिसका उद्देश्य अपनी मां के सम्मान में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना है। गडकरी ने कहा, “जिस तरह हम अपनी मां का सम्मान करते हैं, उसी तरह हमें धरती माता के प्रति भी उतना ही सम्मान दिखाना चाहिए। 

Advertisment

आटोमोबाइल में आज हमने जापान को पीछे छोड़ा 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हम विमानन ईंधन बना रहे हैं और मैंने शपथ ली है कि नोएडा हवाई अड्डे से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी तो मैं विमानन ईंधन की आपूर्ति करूंगा। गडकरी ने कहा कि जब मैं पहली बार मंत्री बना था, तब भारत आटोमोबाइल क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर 13वें या 14वें स्थान पर था। आज हमने जापान को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आटोमोबाइल सेक्टर अर्थव्यवस्था में 22 लाख करोड़ रुपये का योगदान देता है। उन्होंने कहा कि इस डेवलपमेंट ने 4.5 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है और पर्याप्त मात्रा में जीएसटी जेनरेट किया है। 

नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री गडकरी, दिल्ली का प्रदूषण, Nitin Gadkari, Union Minister Gadkari, Delhi pollution

delhi nitin gadkari Nitin Gadkari latest news
Advertisment
Advertisment