Advertisment

Ahmedabad : तालाब में मिट्टी डाल बसाई हजारों बांग्लादेशियों के लिए 7 हजार झुग्गी, आरोपी लल्ला पठान गिरफ्तार

अहमदाबाद के चंडोला तालाब में मिट्टी डालकर वहां करीब 7 हजार झुग्गी और मकान बनाने और वहां बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला पठान उर्फ लल्ला बिहार को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sanghpriya
Llan pathan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहमदाबाद, वाईबीएन नेटवर्क। क्राइम ब्रांच के हाथों शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अहमदाबाद के चंडोला तालाब में मिट्टी डालकर वहां करीब 7 हजार झुग्गी और मकान बनाने और वहां बांग्लादेशियों को बसाने वाले लल्ला पठान उर्फ लल्ला बिहार को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक , लल्ला बिहारी ने चंडाला तालाब में तीन लाख स्क्वेयर मीटर जमीन तालाब की जमीन पर पहले तो मिट्टी डलवाई। इसके बाद वहां करीब हजारों अवैध झुग्गियों का निर्माण कर , किराये पर बांग्लादेशियों को दी। 

Advertisment

20 रुपये प्रतिदिन पानी, 125 में पार्किंग

लल्ला पठान को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है , उसके अनुसार , वह यहां रहने के लिए झुग्गियां किराए पर देता था । इतना ही नहीं यहां पानी मुहैया करवाने के लिए प्रति किरायेदार से 20 रुपये प्रतिदिन वसूलता था। इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी 125 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूलता था । 

20 हजार में अवैध आधार

Advertisment

पठान के अपराध का दायरा इतना बड़ा था कि उसने यहां बसाए बांग्लादेशियों के आधार कार्ड भी बनवा दिए थे । इसके लिए वह प्रति आधार कार्ड लोगों से 20 हजार रुपये भी लेता था । इसके साथ ही वह लोगों का यहां का रेंट एग्रीमेंट भी बनाकर देता था , जिससे उनकी लोकल की पहचान बन जाती थी । 

4 हजार अवैध निर्माण ढहाए

विदित हो कि प्रशासन ने अहमदाबाद के चंडोला तालाब में मिट्टी डालकर वहां झुग्गियां बनाए जाने की लंबे समय से मिल रही शिकायतों पर आखिरकार कार्रवाई की । प्रशासन ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए यहां से करीब 4 हजार अवैध निर्माण को ढहा दिया है । इतना ही नहीं यहां रहने वाले 200 से ज्यादा बांग्लादेशियों को प्रतिस्थापित भी कर दिया है।  

Advertisment

पठान से काफी फर्जी दस्तावेज मिले

बता दें कि पुलिस ने इस संगठित अपराध के लिए पठान के बेटे को गिरफ्तार कर लिया था , लेकिन खुद पठान फरार हो गया था । क्राइम ब्रांच ने उसे आखिरकार राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है । उसके पास से काफी नकदी और बड़ी मात्रा में फर्जी बनाए दस्तावेज बरामद हुए हैं।

तीन बीवियां 9 बच्चे,4 मकान 4 गाड़ी

Advertisment

बता दें कि पठान अपनी तीन बीवियों और 9 बच्चों के साथ अहमदाबाद में ही रह रहा था । उसके पास चार मकान हैं और चार गाड़ियां भी हैं । उसके घरों से 9 लाख रुपये नकद , 250 ग्राम सोना , नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है ।

Bangladesh , Bangladeshi immigrants 

Bangladeshi immigrants Bangladesh
Advertisment
Advertisment