/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/pressure-ied-blast-planted-by-maoists-2025-07-14-11-07-04.jpg)
छत्तीसगढ़, वाईबीएन डेस्क |छत्तीसगढ़ में एक बार फिर माओवादियों का आतंक देखने को मिला है। रविवार, 13 जुलाई की शाम को माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक लड़की समेत तीन ग्रामीण घायल हो गए। बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़: 13 जुलाई की शाम को माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक लड़की समेत तीन ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया: बीजापुर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
रविवार शाम को हुई घटना
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक किशोरी और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार,14 जुलाई को यह जानकारी दी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार,13 जुलाई शाम को हुई जब मद्देड़ थाना क्षेत्र के धनगोल गांव के निवासी तीन लोग मशरूम इकट्ठा करने के लिए पास के जंगल में गए थे।
Chhattisgarh news | Chhattisgarh Naxals