/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/simbolic-image-created-by-ai-2025-11-26-08-36-51.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (AI)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय मूल की 19 वर्षीय लड़की पूजा उर्फ सेजल जॉन ने अमेरिका में रहने वाली अपनी दत्तक मां पर लगाए गए उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों को अब खुद ही झूठा करार दे दिया है। पूजा मंगलवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ओडिशा लौटीं और मीडिया से कहा कि उसने यह झूठे आरोप केवल भारत लौटने के लिए लगाए थे। पूजा ने कहा- मेरी दत्तक मां ने कभी मुझे प्रताड़ित नहीं किया और न ही धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। मैं अमेरिकी अधिकारियों से अपील करती हूं कि मेरी मां को रिहा किया जाए। मेरे आरोपों के कारण वह कठिन परिस्थिति में हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रयासों से हुई वतन वापसी
पूजा को विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार के समन्वित प्रयासों से वापस लाया गया। उसने खुलासा किया कि उसके आरोपों के पीछे मुख्य कारण यह था कि वह बालासोर में अपने प्रेमी से मिलने और वीजा समाप्त होने के कारण अमेरिका छोड़कर लौटना चाहती थी। पूजा ने स्पष्ट किया: "मेरी दत्तक मां ने मुझे कभी प्रताड़ित नहीं किया और न ही धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। मैं अमेरिकी अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि उन्हें रिहा किया जाए। मेरे झूठे आरोपों की वजह से वे कठिन परिस्थिति में हैं।"
2018 में अमेरिकी दंपत्ति ने लिया था गोद
2018 में पूजा को एक अमेरिकी दंपत्ति ने गोद लिया था। इससे पहले वह नीलगिरि के बालिका आश्रय गृह और भुवनेश्वर के नाहरकांटा बाल गृह में रही। सोशल मीडिया के जरिए पूजा ने अपने पूर्व अनाथालय साथी को अपनी आपबीती सुनाई थी। पूजा ने अपने पिछले वीडियो संदेश में कहा था कि उसे स्वतंत्रता नहीं है, खाने-पीने और आराम की सुविधा नहीं मिलती, और घर के सभी काम करने पड़ते हैं। अब उसने स्पष्ट किया कि ये सभी बातें झूठ थीं।
trending news | Exposure | america
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)