/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/aji-pawar-his-son-parth-2025-11-07-19-39-04.jpg)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार व बेटे पार्थ पवार। फाइल फोटो
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। पुणे ज़मीन सौदे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम आने के बाद मचे सियासी तूफान के बीच सरकार ने विवादास्पद ज़मीन सौदे को रद्द कर दिया गया है। ज़मीन सौदे की सरकार द्वारा नियुक्त जांच समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि उनके बेटे पार्थ पवार से जुड़े "पुणे ज़मीन सौदे की जांच निष्पक्ष तरीके से, बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के होनी चाहिए।" बता दें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी पर महाराष्ट्र में दो अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की कीमती जमीन कम कीमत में खरीदने का आरोप लगा है। इस मामले में दो FIR भी दर्ज हुई है।हालांकि दोनों एफआईआर में पार्थ का नाम नहीं है।
गंभीर वित्तीय अनियमितताएं की गईं
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच बढ़ने पर पार्थ पवार पर भी आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है। दरअसल, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी 'अमेडिया होल्डिंग्स एलएलपी' के खिलाफ जमीन घोटाले का एक और नया और चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। अभी तक दो प्रमुख जमीन घोटाले सामने आए, जिनमें कई गंभीर वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं।
कहां-कहां की ज़मीन और कुल कितने घोटाले?
पहला मामला (कोरेगांव पार्क/मुंढवा): यह जमीन महार वतन की बताई जा रही है, जिसका मूल्य ₹1800 करोड़ था, लेकिन इसे कथित तौर पर सिर्फ ₹300 करोड़ में खरीदा गया। इस सौदे में स्टैंप ड्यूटी में भी भारी छूट दी गई।
दूसरा मामला (खड़क पुलिस स्टेशन क्षेत्र): यह मामला पुणे में शासकीय डेरी की जमीन को अवैध रूप से हड़पने से संबंधित है, जिसके खुलासे के पार्थ पवार की कंपनी अमेडिया के खिलाफ खड़क पुलिस ने FIR दर्ज की है।1800 करोड़ की जमीन 300 करोड़ में परचेज कर ली गई। फिलहाल कुल दो FIR दर्ज की गई हैं। एक FIR मुंढवा मामले में —कुल चार आरोपी बनाए गए हैं, इनमें पार्थ का नाम नहीं है लेकिन दिग्विजय पाटिल का नाम है जो पार्थ की कंपनी अमेडिया में 1% भागीदार हैं और सुनेत्रा पवार के भांजे हैं।
बाक़ी तीन आरोपी हैं- शीतल तेजवानी और तहसीलदार सहित दो सरकारी अधिकारी है। दूसरी FIR शासकीय डेयरी जमीन हड़पने के मामले में पार्थ पवार की कंपनी “अमेडिया” कंपनी के खिलाफ दर्ज हुई है। इस FIR में कुल 6 आरोपी बनाये गए हैं, अमेडिया कंपनी, दिग्विजय पाटिल, शीतल तेजवानी, दो सरकारी अफ़सर, एक अन्य व्यक्ति (लाइज़निंग एजेंट) का नाम शामिल है। : scam | 13850 Crore Scam | 140 crore scam | Ajit Pawar
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us