Advertisment

राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' से निकली 'ब्राजीलियन मॉडल' जानें कौन है 'मैथ्यूज फेरारो' सच आया सामने

राहुल गांधी के हरियाणा वोटर लिस्ट में 'ब्राजीलियन मॉडल' द्वारा 22 बार वोट डालने के दावे ने हड़कंप मचा दिया। जिस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है वह कौन है, कहां से आई यह फोटो। पढ़ें, हमारी खोजी टीम का बड़ा खुलासा।

author-image
Ajit Kumar Pandey
राहुल गांधी 'हाइड्रोजन बम' से निकली 'ब्राजीलियन मॉडल' जानें कौन है 'मैथ्यूज फेरारो' सच आया सामने | यंग भारत न्यूज

राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' से निकली 'ब्राजीलियन मॉडल' जानें कौन है 'मैथ्यूज फेरारो' सच आया सामने | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक सनसनीखेज दावे ने हरियाणा की राजनीति और सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में 25 लाख से ज़्यादा फर्जी वोटर्स हैं, जिसमें एक 'ब्राजीलियन मॉडल' की तस्वीर का इस्तेमाल 22 बार किया गया है। लेकिन, जब इस मॉडल के नाम और तस्वीर की पड़ताल शुरू हुई, तो जो सच्चाई सामने आई, वह फर्जीवाड़े की कहानी से कहीं ज़्यादा हैरान करने वाली है। क्या यह फोटो फर्जी वोटिंग का सबसे बड़ा सबूत है या फिर एक स्टॉक इमेज का दुरुपयोग? 

राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगना आम है, लेकिन जब कोई दावा 25 लाख फर्जी वोटर्स और किसी विदेशी 'ब्राजीलियन मॉडल' को 22 बार वोट देने से जोड़ दिया जाए, तो वह सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय बहस बन जाता है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा की मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर जो सवाल खड़े किए हैं, उसने चुनाव आयोग से लेकर आम जनता तक सबको चौंका दिया है।

राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि यह एक ब्राजीलियन मॉडल है और इसका नाम हरियाणा की वोटर लिस्ट में अलग-अलग जगह 22 बार इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने मॉडल का नाम 'मैथ्यूज फेरारो' बताया, जिसके बाद गूगल और सोशल मीडिया पर इस नाम को खोजने वालों की बाढ़ आ गई। 

Matthews Ferraro
Photograph: (Google)

गूगल सर्च पर मचा भूचाल, AI भी जवाब देने में असमर्थ 

जैसे ही राहुल गांधी ने यह नाम और तस्वीर सार्वजनिक की, लाखों भारतीय यूजर्स ने तुरंत गूगल, एक्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 'ब्राजीलियन मॉडल मैथ्यूज फेरारो' या इससे मिलते-जुलते नामों को खोजना शुरू कर दिया। खोज का यह तूफान इतना बड़ा था कि यह कुछ ही घंटों में टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि अथक खोज के बाद भी इस नाम और दिखाए गए फोटो का कोई भी वेरीफाइड अकाउंट या विश्वसनीय पहचान सामने नहीं आई। हमारी पड़ताल में पता चला कि सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि सबसे उन्नत एआई मॉडल भी इस तस्वीर और नाम के बीच कोई सीधा, सत्यापित लिंक स्थापित करने में असमर्थ रहे। 

Advertisment

ब्राजीलियन मॉडल का नाम 'मैथ्यूज फेरारो' बताया गया, लेकिन हमारी जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। Unsplash.com नामक एक प्रसिद्ध स्टॉक फोटो वेबसाइट पर, इस तस्वीर को मैथ्यूज फेरारो Matheus Ferrero नामक एक सत्यापित ब्राजीलियन फोटोग्राफर ने 2017 में पोस्ट किया था। यह स्पष्ट करता है कि तस्वीर 2017 या उससे पहले खींची गई थी। यह एक स्टॉक फोटो है, जिसका इस्तेमाल कोई भी, कहीं भी कर सकता है। 

'मैथ्यूज फेरारो' मॉडल नहीं, बल्कि फोटो क्लिक करने वाले फोटोग्राफर का नाम है, जिसे शायद दावे में गलती से मॉडल का नाम मान लिया गया। 

Advertisment

Matthews Ferraro
Photograph: (X.com)

एक स्टॉक फोटो, सैकड़ों पहचान फर्जीवाड़े का पैटर्न 

राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताती है कि यह सिर्फ हरियाणा की वोटर लिस्ट तक सीमित नहीं है। यह तस्वीर एक डिजिटल 'भूत' की तरह है, जिसे ऑनलाइन कहीं भी देखा जा सकता है। हमारी खोजी टीम ने जब इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया, तो परिणाम चौंकाने वाले थे।

यह फोटो कई अलग-अलग और असंबद्ध संदर्भों में इस्तेमाल की गई है ब्यूटी/मेकअप गाइड 'Day Makeup' या 'Easy Guide for Perfecting Day Makeup' जैसे लेखों में। फैशन/ज्वेलरी इयररिंग्स या फैशन एक्सेसरीज बेचने वाली ई-कॉमर्स साइट्स पर। 

नाम और व्यक्ति यह फोटो 'सोनिका', 'हिमांगी', 'सुभाजीत नस्कर', 'रोज हैडली हेयरड्रेसर' जैसे अलग-अलग व्यक्तियों और प्रोफाइल्स के साथ जुड़ी हुई पाई गई। करियर गाइड 'Hairdresser Salary Survey' और 'Mathematics tutor' जैसे लेखों में भी इसी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है। 

Advertisment

यह पैटर्न साफ दिखाता है कि तस्वीर एक जेनेरिक, अनस्प्लैश Unsplash स्टॉक इमेज है, जिसे बिना किसी वास्तविक पहचान के कई वेबसाइटों ने कंटेंट के लिए इस्तेमाल किया है। 

वोटर लिस्ट में स्टॉक फोटो का इस्तेमाल क्या है इसका मतलब? 

अगर यह तस्वीर वास्तव में हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार इस्तेमाल की गई है, जैसा कि राहुल गांधी का दावा है, तो यह केवल एक फोटो त्रुटि नहीं है, बल्कि एक गंभीर सुरक्षा चूक और फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है। 

वोटर लिस्ट तैयार करते समय किसी भी व्यक्ति के बजाय एक जेनेरिक स्टॉक फोटो का बार-बार इस्तेमाल होना यह सिद्ध करता है कि एंट्री फर्जी है। पहचान की चोरी नहीं चूंकि यह तस्वीर किसी असली व्यक्ति की व्यक्तिगत फोटो नहीं है, इसलिए यह पहचान की चोरी Identity Theft का मामला नहीं, बल्कि फर्जी मतदाताओं को रजिस्टर करने के लिए डमी फोटो का इस्तेमाल करने का मामला है। 

Matthews Ferraro
Photograph: (Google)

बड़ी संख्या में फर्जी वोटर्स 

राहुल गांधी का दावा 25 लाख फर्जी वोटर्स का है। यदि एक ही स्टॉक फोटो को 22 बार इस्तेमाल किया जा सकता है, तो यह दर्शाता है कि लिस्ट को बनाने में कितनी बड़ी लापरवाही की गई है। 

फोटो नकली, पर दावा असली? 

खोजी पड़ताल से यह तो साफ हो गया है कि वह महिला असल में कोई 'ब्राजीलियन मॉडल मैथ्यूज फेरारो' नहीं है, जिसकी पहचान सत्यापित हो सके। उसकी तस्वीर एक 'अनाम' स्टॉक इमेज है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल दुनिया में बेतहाशा किया गया है। लेकिन, इस खोज का सबसे बड़ा महत्व यह है कि यह फर्जीवाड़े के दावे को बल देता है। वोटर लिस्ट में एक असली नागरिक की तस्वीर होनी चाहिए, न कि 2017 की कोई स्टॉक इमेज, जिसे मेकअप ट्यूटोरियल से लेकर हेयरड्रेसर सैलरी सर्वे तक हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। 

 राहुल गांधी वोटर विवाद | ब्राजीलियन मॉडल फोटो | brazilian model photo | हरियाणा वोटर लिस्ट | निर्वाचन आयोग जांच | Matthews Ferraro

मैथ्यूज फेरारो Matthews Ferraro निर्वाचन आयोग जांच हरियाणा वोटर लिस्ट brazilian model photo ब्राजीलियन मॉडल फोटो राहुल गांधी वोटर विवाद
Advertisment
Advertisment