/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/U9pMYWk607VUb2Q2e0u1.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: राहुल गांधी शनिवार को कश्मीर के पुंछ पहुंचे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निहत्थे नागरिकों की हत्या बेहद दुखद है और इसने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Advertisment
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा, "...हमारे निहत्थे नागरिकों की हत्या बहुत दुखद है और यह सवाल भी खड़े करती है। राहुल गांधी पूरे विपक्ष और सरकार में एकमात्र राष्ट्रीय नेता हैं जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर गए थे...आज भी… pic.twitter.com/anazAdH0HM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
पुंछ में लोगों से जानेंंगे उनके हालात
Advertisment
पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी पूरे विपक्ष और सरकार में इकलौते राष्ट्रीय नेता हैं जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी कश्मीर गए थे और आज भी वे पुंछ के दौरे पर हैं। हमें नागरिकों की सुध लेने वाला कोई राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व सरकार में नहीं दिखता। राहुल गांधी आज सभी से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे। इस बयान को विपक्ष के एकजुट और सक्रिय रुख के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर जब सरकार की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
नीति आयोग की हालिया बैठक पर भी तीखा प्रहार किया
खेड़ा ने नीति आयोग की हालिया बैठक पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आप इस सरकार से क्या उम्मीद करते हैं? अभी 2047 के बारे में चर्चा करना न तो नीति आयोग के लिए सही है, न ही हमारे-आपके लिए उचित है। अब इस सरकार से किसी को कोई उम्मीद नहीं बची है। कांग्रेस का यह रुख आगामी चुनावों से पहले सरकार की नीतियों और सुरक्षा मामलों को लेकर विपक्षी दलों के हमलावर तेवर का संकेत देता है। राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा भी इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें आम जनता के साथ सीधे संवाद को प्राथमिकता दी जा रही है।
Advertisment