Advertisment

दिवाली पर मिठाई की दुकान पर पहुंचे, मिठाई वाले ने राहुल से कहा, आप जल्दी शादी करिए

पुरानी दिल्ली की एक मशहूर मिठाई दुकान के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दीपावली के अवसर पर मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
Rahul Making Laddu

दुकान में मिठाई तैयार करते राहुल। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।पुरानी दिल्ली की एक मशहूर मिठाई दुकान के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दीपावली के अवसर पर मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं और अब वह उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं। मिठाई दुकान के मालिक ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए। राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ मिठाइयां बनाने में अपना हाथ भी आजमाया। 

Rahul gandji makin Imarti

गुजारिश है, बस जल्दी शादी करिए

राहुल गांधी ने इसका वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, " हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं। " 

कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए

राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, " पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।" उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। राहुल गांधी ने कहा, "आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं?  rahul gandhi | Rahul Gandhi 2025 | Rahul Gandhi Diwali visit 

Advertisment

Rahul Gandhi Diwali visit Rahul Gandhi 2025 rahul gandhi Rahul
Advertisment
Advertisment