/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/rahul-making-laddu-2025-10-20-20-19-56.jpg)
दुकान में मिठाई तैयार करते राहुल। एक्स
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।पुरानी दिल्ली की एक मशहूर मिठाई दुकान के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दीपावली के अवसर पर मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं और अब वह उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं। मिठाई दुकान के मालिक ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए। राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ मिठाइयां बनाने में अपना हाथ भी आजमाया।
गुजारिश है, बस जल्दी शादी करिए
राहुल गांधी ने इसका वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, " हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं। "
In the heart of Old Delhi, at the historic Ghantewala sweet shop, LoP Shri @RahulGandhi tried his hand at making Imarti and Besan Laddus — sharing smiles, stories, and the sweetness of tradition.
— Congress (@INCIndia) October 20, 2025
May this Diwali bring peace, prosperity and sweetness to every heart. ✨🪔 pic.twitter.com/XDoEBrOaCO
कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए
राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, " पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।" उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। राहुल गांधी ने कहा, "आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं? rahul gandhi | Rahul Gandhi 2025 | Rahul Gandhi Diwali visit