/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/08/g4FSppF3KKhN9QqM1i5R.jpg)
train Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अगर आप ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से नई किराया नीति लागू करने की तैयारी कर ली है। नई किराया नीति के मुताबिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी और नॉन-एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है। किराया नीति मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय भेजी गई है, मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसे 1 जुलाई से लागू करने की तैयारी है।
क्या है नई किराया नीति?
- नॉन-एसी कोच में प्रति किलोमीटर एक पैसे का इजाफा।
- एसी कोच में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी।
- सेकेंड क्लास के यात्रियों को 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त देना होगा।
- किराए में यह बढ़ोत्तरी 500 किमी से लंबी यात्रा पर लागू होगा।
छोटी दूरी की यात्रा करने वालों पर नहीं होगा असर
- 500 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
- रोजमर्रा के यात्री और छोटे रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले लोग पुराने किराए पर ही यात्रा कर सकेंगे।
रेल मंत्रालय की मंजूरी बाकी
यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड द्वारा तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद नया किराया 1 जुलाई, 2025 से देशभर में लागू हो सकता है। इस नई नीति से लंबी दूरी की यात्रा थोड़ी महंगी जरूर होगी, लेकिन छोटी दूरी वाले यात्रियों को कोई अतिरिक्त बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। अब देखना यह है कि मंत्रालय इस प्रस्ताव को कब मंजूरी देता है।