Advertisment

त्योहारी सीजन में Railway की सौगात: रिटर्न टिकट पर 20% छूट, 14 अगस्त से लागू

रेल मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत देते हुए रिटर्न टिकटों पर 20% की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट 13 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच एक ही ट्रेन से यात्रा करने और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच उसी ट्रेन से वापसी करने पर लागू होगी।

author-image
Ranjana Sharma
Railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए त्योहारी सीजन में बड़ी राहत की घोषणा की है। एक नई योजना के तहत यदि यात्री 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच एक ट्रेन में यात्रा करते हैं और उसी ट्रेन से 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी की टिकट बुक कराते हैं, तो उन्हें वापसी किराए पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

यह छूट 14 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली बुकिंग पर लागू होगी। हालांकि, यह योजना राजधानी, शताब्दी, दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों पर लागू नहीं होगी, जहां किराया मांग के आधार पर तय होता है। रेलवे ने साफ किया है कि यह छूट सिर्फ उन यात्रियों को मिलेगी जो जाने और आने दोनों यात्राएं एक ही ट्रेन, श्रेणी और मार्ग में कर रहे हों। साथ ही, दोनों दिशाओं की टिकटें कन्फर्म होनी चाहिए। वापसी यात्रा की बुकिंग के समय यात्री विवरण पहले जैसी यात्रा के समान होना अनिवार्य होगा।

टिकट बुकिंग पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा 

मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, इस योजना के अंतर्गत टिकट बुकिंग पर कोई किराया वापसी (रिफंड) नहीं दी जाएगी। छूट केवल रिटर्न यात्रा के मूल किराए पर दी जाएगी। रेलवे का यह कदम त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और अग्रिम योजना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Indian railways
Advertisment
Advertisment