Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder Case में सोनम का कबूलनामा– “हां, मैंने ही मारा राजा को”

शिलॉन्ग में चल रही जांच के दौरान राजा रघुवंशी हत्याकांड में बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी सोनम रघुवंशी और मुख्य गवाह राज कुशवाह का आमना-सामना कराया गया।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझती नजर आ रही है। मेघालय पुलिस को इस हाई-प्रोफाइल केस में बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली, जब शिलॉन्ग पुलिस ने आरोपी सोनम रघुवंशी और मुख्य गवाह राज कुशवाह का आमना-सामना कराया। जैसे ही पुलिस ने सोनम के सामने हत्या से जुड़े सबूत रखे, वह फूट-फूटकर रो पड़ी और आखिरकार पूरी साजिश का खुलासा कर 

क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस

इस सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद पुलिस अब अगले चरण में हत्या की जगह पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी ताकि हत्या की पूरी कड़ी को कानूनी तौर पर मजबूत किया जा सके। सोनम ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना के दिन किस तरह से योजना को अंजाम दिया गया और कौन-कौन इसमें शामिल था।

राज और सोनम एक-दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप

शिलॉन्ग में सोनम और राज से पुलिस ने पूछताछ की इसमें  इसमें  राज और सोनम दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। जहां सोनम ने राज पर साजिश का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया, वहीं राज ने दावा किया कि वह सिर्फ सोनम के कहने पर साथ था और असल योजना सोनम की ही थी।

डीआईजी डेविस बोले – पुलिस कस्टडी की जरूरत

मेघालय के डीआईजी डेविस मारक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस को अभी और गहन पूछताछ करनी है, जिसके लिए 10 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी। डीआईजी ने कहा कि हमारे पास अब ठोस सबूत हैं। क्राइम सीन रीक्रिएट और फोरेंसिक डेटा के ज़रिए केस को पूरी तरह मजबूत किया जाएगा। आरोपी का कबूलनामा हमारे लिए बेहद अहम है।

जांच अब निर्णायक मोड़ पर

राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय के एक पहाड़ी स्थल पर हनीमून के बहाने ले जाकर की गई थी। मामले में सोनम के साथ-साथ राज कुशवाह और दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सोनम ने एसआईटी के सामने न सिर्फ हत्या स्वीकार की, बल्कि योजना से जुड़े हर पहलू को विस्तार से बताया। meghalaya police | raja raghuvanshi | raja raghuvanshi and sonam not present in content
Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam meghalaya police
Advertisment
Advertisment