Advertisment

Raja Raghuvanshi मामला गहराता रहस्य : क्या है ज्योतिषी के दावे की सच्चाई? जानिए — उलझी पुलिस कैसे सुलझाएगी केस?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में ज्योतिषी के चौंकाने वाले दावे से हड़कंप, सोनम पर समलैंगिक होने का आरोप। पुलिस जांच का दायरा बढ़ा, क्या खुलेगा नया रहस्य? जानें क्या है ज्योतिषी की भविष्यवाणी का सच और कैसे सुलझेगी यह उलझी गुत्थी!

author-image
Ajit Kumar Pandey
एडिट
Raja Raghuvanshi मामला गहराता रहस्य : क्या है ज्योतिषी के दावे की सच्चाई? जानिए — उलझी पुलिस कैसे सुलझाएगी केस? | यंग भारत न्यूज

Raja Raghuvanshi मामला गहराता रहस्य : क्या है ज्योतिषी के दावे की सच्चाई? जानिए — उलझी पुलिस कैसे सुलझाएगी केस? | यंग भारत न्यूज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।हाल ही में राजा रघुवंशी मामले में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आया जब एक ज्योतिषी की एंट्री ने पूरे केस में हड़कंप मचा दिया। यह नया पहलू तब सामने आया जब ज्योतिषी अजय दुबे ने राजा रघुवंशी केस से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य रखे हैं, जो इस हाई-प्रोफाइल मामले की दिशा बदल सकते हैं। उधर, इंदौर के स्कीम-51 निवासी ज्योतिषी अजय दुबे ने साजिश में एक अन्य युवती के शामिल होने का दावा किया है। ज्योतिषि ने कहा कि सोनम समलैंगिक भी है।

Advertisment

अजय दुबे के दावों ने न केवल मीडिया का ध्यान खींचा है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या पुलिस ज्योतिषी अजय दुबे के दावों पर गंभीरता से विचार करते हुए जांच का दायरा बढ़ाएगी। 

अभी तक राजा रघुवंशी केस में पुलिस की जांच एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रही थी, लेकिन ज्योतिषी अजय दुबे के प्रवेश से इसकी जटिलता और बढ़ गई है। अजय दुबे ने सोनम और उसके साथी महिला मित्र की भूमिका पर संदेह जताते हुए पुलिस जांच का दायरा बढ़ाने की बात कही है। साथ ही ज्योतिषी अजय दुबे ने सनसनीखेज दावा भी किया है कि सोनम समलैंगिक है। 

अब जनता की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस अजय दुबे के दावों को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या इस नए कोण पर कोई आधिकारिक जांच शुरू की जाएगी। इस घटनाक्रम ने मामले में एक नया रहस्य जोड़ दिया है, जिससे आगे क्या होगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Advertisment

ज्योतिषी अजय दुबे के दावे से पुलिस भी सकते में है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस इस ज्योतिषी के दावे को जांच में शामिल करेगी? या इसे सिर्फ 'दावा' मानकर नजरअंदाज कर देगी?

फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं, और अगर अजय दुबे के दावे में कोई तथ्यात्मक या संदिग्ध तत्व दिखता है, तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

वैसे भी राजा रघुवंशी हत्याकांड अब सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं रहा, बल्कि इसमें अब आस्था, ज्योतिष और मनोविज्ञान की भी दिलचस्प परतें जुड़ चुकी हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने गुरुवार 19 जून 2025 को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड मिली, जबकि तीन अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने गुरुवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड मिली, जबकि तीन अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए। शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम इंदौर में पूछताछ कर रही है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने गुरुवार दोपहर पांच आरोपियों को एडीजे कोर्ट में पेश किया। करीब एक घंटे चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपित विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने सोनम और राज को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

Advertisment

विशेष जांच दल (एसआइटी) कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची थी। एसआइटी की ओर से सरकारी अधिवक्ता तुषार चंदा ने बहस की। उन्होंने कहा कि राज और सोनम शातिर अपराधी है। राजा की हत्या के संबंध में कुछ सवालों के जवाब मिलना शेष है।

कोर्ट ने पुलिस की बात मानते हुए दो दिन की रिमांड स्वीकृत कर दी। कोर्ट ने आरोपियों का नियमित मेडिकल और महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में पूछताछ के निर्देश दिए। कोर्ट ने विशाल,आनंद और आकाश का जेल वारंट बना दिया।

पूरे परिवार को खत्म कर देती सोनम

राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम शादी के पहले ही राज के साथ मिलकर साजिश में जुट गई थी। वह पूरे परिवार को ही खत्म कर सकती थी। वह जहर भी दे सकती थी। राजा को हनीमून पर ले गई और साजिश में सफल हो गई। 

यह मामला जितना सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है, आपकी इस पर क्या राय है? क्या ज्योतिषी के दावे में सच्चाई है या यह सिर्फ ध्यान भटकाने की चाल? अपनी राय हमें कमेंट करके बताएं और इस रहस्य को सुलझाने में हमारी मदद करें!

Raja Raghuvanshi | raja raghuvanshi case | raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi |

raja raghuvanshi case raja raghuvanshi sonam raghuvanshi Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam
Advertisment
Advertisment