Advertisment

राजस्थान में ATS की बड़ी कार्रवाई: पांच आतंकी गिरफ्तार, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

राजस्थान एटीएस ने शुक्रवार को तड़के एक संगठित अभियान में पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। जयपुर एटीएस मुख्यालय में पूछताछ जारी, कई जिलों में सतर्कता बढ़ाई गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Terrorist Arrest

जयपुर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने तड़के एक संगठित अभियान चलाकर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ की गई छापेमारी के दौरान हुई। एटीएस ने मौके से मोबाइल फोन, संदिग्ध आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें जब्त की हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब इन संदिग्धों के सहयोगियों, वित्तीय लेनदेन और डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच कर रही हैं। 

शनिवार तड़के ह‌ुई कार्रवाई

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह अभियान हाल में मिली खुफिया सूचनाओं और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चलाया गया। एटीएस पिछले कुछ दिनों से कई व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए थी। जानकारी पुख्ता होने पर शनिवार सुबह यह बड़ी कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आतंकियों में ये हैं शामिल

आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बाड़मेर निवासी उस्मा उमर (25), जोधपुर निवासी मसूद, मोहम्मद अयूब, करौली निवासी मोहम्मद जुनैद और बाड़मेर निवासी बसीर शामिल हैं। सभी को पूछताछ के लिए जयपुर एटीएस मुख्यालय लाया गया है। वहां इनसे उनके नेटवर्क, गतिविधियों और संभावित आतंकी कनेक्शनों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
ats | Rajasthan news live | rajasthan news | Counter terrorism
ats Rajasthan news live Counter terrorism rajasthan news
Advertisment
Advertisment