/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/KSp0LXyHb65K1QCJnAPD.jpg)
जयपुर, वाईबीएन डेस्क|राजस्थान के जयपुर में आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन जारी है, वहीं जोधपुर में सर्व समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एसआई भर्ती रद्द न करने की अपील की है। जोधपुर, की एक अभ्यर्थी के परिवार के सदस्य का कहना है, "एसआई भर्ती इसी तरह जारी रहनी चाहिए और इसे कतई रद्द नहीं किया जाना चाहिए। निर्दोष अभ्यर्थियों को पूरा न्याय मिलना चाहिए।"
Rajasthan: While youth protests demanding the cancellation of the SI recruitment have been ongoing in Jaipur under the leadership of RLP leader Hanuman Beniwal, in Jodhpur, the Sarv Samaj submitted a memorandum to the District Collector urging not to cancel the SI recruitment pic.twitter.com/N2cIKe2zfA
— IANS (@ians_india) May 24, 2025
बड़ी नाइंसाफी और अन्याय होगा
जोधपुर में राजपूत समाज, जोधपुर के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा, "सर्व समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि एसआई भर्ती में सफल अभ्यर्थियों, जिन्होंने कड़ी मेहनत और अपने परिवार की ईमानदारी की कमाई से सफलता हासिल की है, के साथ किसी भी तरह का अन्याय या भेदभाव नहीं होना चाहिए। इन योग्य अभ्यर्थियों और उनके परिवारों के लिए मुश्किलें बढ़ाना बहुत बड़ी नाइंसाफी और अन्याय होगा।"
Jodhpur, Rajasthan: President of Rajput Samaj, Jodhpur, Hanuman Singh Khangta says, "The memorandum submitted by Sarv Samaj demands that successful candidates in the SI recruitment, who achieved success through hard work and their families' honest earnings, should not face any… https://t.co/9JCg7Ys4nVpic.twitter.com/pv2Qda2BFo
— IANS (@ians_india) May 24, 2025
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 में कथित पेपर लीक और नकल के आरोपों ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है। जयपुर और जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों में अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। पेपर लीक मामले में उलझी इस भर्ती को रद्द करने या नहीं करने पर फैसला लेना सरकार के लिए काफी मुश्किल हो रहा है,क्योंकि कुछ लोग पेपर रद्द की मांग कर रहें वहीं कुछ रद्द ना करने की अपील की है।
राजस्थान उच्च न्यायालय 26 मई तक लेगी फैसला
इस मामले में विशेष जांच दल (SOG) ने पेपर लीक और नकल के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, और कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। हालांकि, राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने 26 मई तक इस मामले में निर्णय लेने का निर्देश दिया है, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।