Advertisment

Ramchandra Jangra का विवादित बयान: "महिलाएं आतंकियों से लड़ी होतीं तो कम जानें जातीं"

हरियाणा के बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान महिलाओं को आतंकियों से मुकाबला करना चाहिए था।

author-image
Ranjana Sharma
jangrabbbb
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: हरियाणा से राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यदि घटनास्थल पर मौजूद महिलाएं आतंकियों से मुकाबला करतीं, तो शायद जान-माल का नुकसान कम होता। उन्होंने महिलाओं से रानी लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई होल्कर जैसी वीरता की अपेक्षा जताई।

Advertisment

म​हिलाओं को हाथ जोड़ने के बजाय विरोध करना था

यह बयान उन्होंने भिवानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिया। इस कार्यक्रम में विधायक कपूर बाल्मीक, विधायक घनश्याम सर्राफ, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। सांसद जांगड़ा ने कहा, "महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय अगर विरोध करतीं, तो कम लोगों की जान जाती। हमें वीरांगनाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।

दीपेंद्र को "अहंकारी" करार दिया

Advertisment

हालांकि, संगोष्ठी के बाद जब उनसे पहलगाम हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टालते हुए कहा कि चाहे आतंकी पकड़े न गए हों, लेकिन हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खत्म कर दिया है। इसी कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। रोहतक में डीसी और दीपेंद्र के बीच प्रोटोकॉल को लेकर हुई बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने दीपेंद्र को "अहंकारी" करार दिया। कहा, "अगर वह समय पर मीटिंग में पहुंचते तो डीसी उन्हें रिसीव जरूर करते।

राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया

वहीं कुरुक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ बीजेपी पार्षद द्वारा की गई मारपीट की घटना पर जांगड़ा ने पार्षद की निंदा की और कहा कि विधायक भले विपक्ष से हैं, लेकिन बैठक में जनप्रतिनिधियों को बुलाने की उनकी बात सही थी। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि राहुल विदेशों में भारत की छवि खराब करते हैं और ऐसे नेता को कोई गंभीरता से नहीं लेता। इसके विपरीत उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर की तारीफ की और बताया कि थरूर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने ला रहे हैं।

Advertisment

सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तीखी प्रतिक्रिया

सांसद जांगड़ा के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़े, अब उनकी मर्यादा हरियाणा के बीजेपी सांसद रामचंद्र जी छीनने का काम कर रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। शहीद परिवारों का बार-बार अपमान अब रुकना चाहिए।

Advertisment
Advertisment