Advertisment

Ranveer Allahabadia Controversy: अपूर्वा मुखीजा, उर्फी जावेद, तन्मय भट्ट समेत पुलिस ने इन हस्तियों को भी किया तलब

बता दें इंडियाज गांट लेटेंट के मंच पर किए अभद्र टिप्पणी के बाद से शो के सभी पांच जजो पर मामला दर्ज किया है। मामला मुंबई के खार पुलिस स्टेशन और असम में दर्ज कराया गया है। पांच जजों में अपूर्वा भी मौजूद थी।

author-image
Jyoti Yadav
latent news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क 

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तीजनक बयान के बाद से शुरू हुआ बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शो में मौजूद पांच जजों की पैनल में से एक अपूर्वा मुखिजा को अब खार पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें इस वक्त कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा उर्फ 'द रिबेल किड' अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं। 

पुलिस ने इन हस्तियों को भी बुलाया 

सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने अब इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में सिद्धांत चतुर्वेदी, उर्फी जावेद, तन्मय भट्ट, राखी सावंत और दीपक कलाल जैसे मशहूर हस्तियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। जानकारी है कि अब तक शो में जितनी भी हस्तियां आई उन सभी से पूछताछ होगी। 

एफआईआर में अपूर्वा का भी नाम शामिल

बता दें इंडियाज गांट लेटेंट के मंच पर किए अभद्र टिप्पणी के बाद से शो के सभी पांच जजो पर मामला दर्ज किया है। मामला मुंबई के खार पुलिस स्टेशन और असम में दर्ज कराया गया है। पांच जजों में अपूर्वा भी मौजूद थी, जहां पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने भद्दे कमेंट किए, और विवाद इतना बढ़ा। एफआईआर में अपूर्वा का भी नाम शामिल है। 

असम पुलिस मुंबई रवाना 

Advertisment

असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गुवाहाटी क्राइम ब्रांच द्वारा यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के बाद असम पुलिस की एक टीम इंडियाज गॉट लैटेंट से संबंधित मामले की जांच करने के लिए मुंबई गई है।

Advertisment
Advertisment