/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/XrIWSbbaRub8zebk0lJ5.jpg)
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क
फेमस यूट्यबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में दिए गए आपत्ततिजनक, अभद्र और विवादित बयान पर यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए वीडियो को हटा दिया है। इस वीडियों को लेकर मंबई, असम समेत कई जगहों पर मामले दर्ज कराए गए। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई बड़े नेताओं ने मामले में कार्रवाई लेने की बात कही। यहां तक की मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी यूट्यूब को नोटिस जारी किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। बता दें संसदीय समिति भी रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस भेज सकती है, क्योंकि कई सांसदों ने मामले को लेकर रणवीर के खिलाफ शिकायत की थी।
इसे भी पढ़ें- चौतरफा थू-थू के बाद यूट्यूबर Ranveer Allahabadia ने मांगी माफी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस
मांफी मांगने के बाद भी हुई कार्रवाई
हालांकि पूरे मामले पर रणवीर ने अपने ट्वविटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों से माफी भी मांग ली थी। लेकिन चौतरफा विरोध के बाद मामले पर एक्शन लेना पड़ा। रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा था, "मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा था। मुझे माफ़ करें। 'मेरी टिप्पणी उचित नहीं थी और ना ही मजाकिया थी। कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है। जो हुआ, उसके लिए मैं कोई स्पष्टिकरण देना चाहता हूं। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और माफी मांगता हूं। मैं इंडियाज गॉट लेटेंट शो के आयोजकों से वीडियो से आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाने का अनुरोध करता हूं।'
इसे भी पढ़ें- "India's Got Latent' Controversy : रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 पर कसा शिकंजा, कई राज्यों में FIR दर्ज
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
रणवीर के इसी कमेंट से हुआ हंगामा
रणवीर के जिस आपत्तीजनक बयान की वजह से हंगामा हो रहा है, उसमें रणवीर कॉन्टेंस्टेंट से अंग्रेजी में सवाल पूछा, 'Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?'। इसका हिंदी अर्थ होगा 'क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन इंटीमेट होते हुए देखेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर, इसे हमेशा के लिए रोकेंगे?'
ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 10, 2025
कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है.
ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं.
पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और… pic.twitter.com/RzeKrs6OfB