/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/rbi-governer-2025-08-30-19-45-57.jpg)
साभार-पीटीआई
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में गिना जा रहा है और बहुत जल्द भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की तेज आर्थिक वृद्धि, मजबूत घरेलू मांग और निवेश के बढ़ते अवसरों के चलते आने वाले वर्षों में भारत की स्थिति और भी मजबूत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार स्थिरता बनाए हुए है। मल्होत्रा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दुनिया के तमाम आर्थिक विशेषज्ञ भी भारत की विकास दर को लेकर सकारात्मक भविष्यवाणियां कर रहे हैं।
VIDEO | "...Today, India is being counted among the fifth largest economy in the world and very soon, India will become the world's third largest economy," says RBI governor Sanjay Malhotra.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/SzG8mqQ455
सरकारी बैंकों का वित्तीय समावेशन अभियान सफल रहा
यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही, जो अमेरिका द्वारा देश पर भारी टैरिफ लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है। इंदौर के रंगवासा गांव में सरकारी बैंकों द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन अभियान "संतृप्ति शिविर" को संबोधित करते हुए, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और आरबीआई ने 11 साल पहले बैंकों के सहयोग से जन धन योजना की शुरुआत की थी, जिससे देशभर में विकास के नए आयाम खुल गए।
55 करोड़ खाते खोले गए
मल्होत्रा ने बताया, "आज भारत दुनिया के पांच सबसे विकसित देशों में शामिल है, और बहुत जल्द यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के तहत 55 करोड़ बैंक खाते खोले गए, ताकि सभी वर्गों को बचत, पेंशन, बीमा, ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं मिल सकें। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष सी. एस. शेट्टी भी मौजूद थे।
RBI 2025 | rbi announcement today