/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/oCqHSeV4lMn5x7xgXqcu.jpg)
बेंगलुरु, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की एक झलक पाने के लिए बेंगलुरु में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। टीम के शहर लौटते ही उत्साह चरम पर पहुंच गया। फैन्स ने खिलाड़ियों को देखने के लिए छतों और पेड़ों तक का सहारा लिया। विधान सौधा पहुंचने पर पूरा इलाका जश्न में डूबा नजर आया। इतने बड़े पैमाने पर भीड़ देखकर पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने पड़े।
स्टेडियम के बाहर मौजूद 50 हजार लोग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली IPL ट्रॉफी जीत का जश्न देखने के लिए सिर्फ स्टेडियम के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग टीम की एक झलक पाने और जश्न का हिस्सा बनने के लिए जमा हो गए थे।
इनमें से कई लोग पेड़ों, गाड़ियों और इमारतों की छतों पर चढ़कर खिलाड़ियों की झलक पाने की कोशिश करते नजर आए। फैंस ने RCB के झंडे लहराए, "RCB-RCB" के नारे लगाए और आतिशबाजी कर जीत का स्वागत किया। यह भीड़ टीम के प्रति बेंगलुरु के प्रेम और 18 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली जीत की खुशी को दर्शाती है। RCB की इस ऐतिहासिक जीत ने फैंस और शहर के लोगों को भावुक कर दिया, जो सालों से इस दिन का सपना देख रहे थे।
कैंसिल हुई RCB की ओपन बस परेड, ट्रैफिक और भीड़ बना वजह
बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओपन बस परेड रद्द कर दी गई है। टीम की ऐतिहासिक IPL 2025 जीत के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह था और ट्रॉफी जश्न में खुली बस में शहर भ्रमण की योजना थी, लेकिन बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने भारी भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए परेड की अनुमति नहीं दी। मंगलवार रात से ही हजारों फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े थे और पुलिस-प्रशासन को उन्हें नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।