/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/lal-qila-2025-08-05-09-03-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।स्वतंत्रता दिवस 2025 से कुछ दिन पहले लाल किले (Red Fort) की सुरक्षा में एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। एक डमी आतंकी, डमी बम के साथ बिना किसी रुकावट के किले के अंदर पहुंच गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। यह वाकया शनिवार को हुआ, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने बेहद गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई की है।
इंटरनल एक्सरसाइज में हुआ खुलासा
दिल्ली पुलिस की ओर से की गई यह एक इंटरनल सिक्योरिटी ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य सुरक्षा इंतजामों की जांच करना था। डमी आतंकी और डमी बम का प्रयोग केवल यह जांचने के लिए किया गया था कि सुरक्षा में कोई खामी तो नहीं। लेकिन यह डमी हमला सफल रहा और डमी आतंकी आसानी से किले के अंदर पहुंच गया। डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया कि यह एक्सरसाइज जिले की सुरक्षा समीक्षा का हिस्सा थी। समय-समय पर इस तरह की सुरक्षा जांच की जाती है ताकि कमियों की पहचान हो सके।
7 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए लाल किले की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया कि यह चूक कई सिक्योरिटी लेयर्स में हुई है, जो कि बेहद चिंता का विषय है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मी उस समय ड्यूटी पर मौजूद थे, जब डमी आतंकी किले में प्रवेश कर सका। पुलिस कमिश्नरेट ने इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया और अब विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के आदेश
इस घटना के बाद लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को फिर से परखा जा रहा है। डीसीपी ने सभी सुरक्षा लेयर्स की तत्काल समीक्षा और सुरक्षा इंतजामों को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर किसी भी तरह की चूक न हो। स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले जैसे संवेदनशील स्थल पर सुरक्षा में चूक एक गंभीर चेतावनी है।
delhi news | Delhi news today | delhi police