Advertisment

"यह भाजपा का राजनीतिक प्रचार है"- लगातार तीसरी बार पूछताछ के बाद Robert Vadra ने BJP पर साधा निशाना

जमीन विवाद मामले में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगातार तीसरे दिन की पूछताछ के बाद उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है।

author-image
Jyoti Yadav
ROBERT VADRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क |जमीन विवाद मामले में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगातार तीसरे दिन की पूछताछ के बाद उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने इस कार्रवाई को भाजपा का राजनीतिक प्रचार बताया है। कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "यह भाजपा का राजनीतिक प्रचार है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई और मुझे भी उसी दिन बुलाया गया। वे मीडिया के माध्यम से यह दिखा रहे हैं कि हम कुछ गलत कर रहे हैं। जनता जागरूक है, वे सब कुछ जानते और समझते हैं। इन चीजों का कोई मतलब नहीं होता, इससे हम और मजबूत बनते हैं। सच्चाई यह है कि उनके पास कुछ भी नहीं है।" 

लगातार तीसरे दिन हुई पूछताछ

बता दें, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉड्रिंग के तीन अलग-अलग मामलों में जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ईडी ने बुधबार, 16 अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा से साल 2008 के हरियाणा भूमी सौदे से जुड़े कथित धनशोधन मामले में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर (गुरुग्राम) में एक भूखंड के लिए किए गए सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। ईडी ने पिछले दिनों मनी लॉड्रिंग के दो अन्य मामलों में भी उनसे पूछताछ की थी। 

जल्द दाखिल होगा चार्जशीट

जानकारी के मुताबिक एजेंसी जल्द ही वाड्रा के खिलाफ तीनों मामलों में संबंधित पीएमएलए यानी विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम अदालतों में चार्ज -शीट दाखिल करेगी। आरोप-पत्र दाखिल होने के बाद एजेंसी अदालतों से शिकायत के आधार पर वाड्रा के खिलाफ संज्ञान लेने और मुकदमा शुरू करने का अनुरोध करेगी। 

ये हैं वाड्रा से जुड़े तीन मामले

Advertisment
  1.  वाड्रा से संबंधित पहला मामला ब्रिटेन का है। ब्रिटेन निवासी शस्त्र सलाहाकार संजय भंडारी के खिलाफ धनशोधन जांच और वांड्रा के साथ उसके कथित संबंध है। कहा जाता है कि साल 2016 में 63 वर्षीय भंडारी आयकर विभाग द्वारा छोपेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया।
  2. वाड्रा का दूसरा मामला भी लंदन और भंडारी से ही संबंधित है। भंडारी ने साल 2009 में 12- ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर अधिग्रहित किया रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशानुसार इसका जीणोर्धार कराया। जीर्णोधार के धन वाड्रा द्वारा उपलब्ध कराया गया था। बता दें, इस मामले में ईडी ने साल 2023 में आरोप-पत्र दाखिल किया था।
  3. तीसरा मामला राजस्थान के बिकानेर जमीन सौदे से संबंधित है। धनशोधन के इस तीसरे मामले में भी वाड्रा के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में ईडी ने उनसे और उनकी मां मौरीन से भी पूछताछ हुई थी। वहीं वाड्रा हरियाणा के शिकोहपुर में 2008 के भूमी सौदे में कथित अनियमितताओं में मामलें में बयान दर्ज कर रहे हैं। 

Robert Vadra Politics Robert Vadra ED robert vadra
Advertisment
Advertisment