Advertisment

नागपुर की Roosh Sindhu बनीं मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025, टोक्यो में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

roosh-sindhu-miss-international-india-2025-nagpuaनागपुर की मॉडल रूश सिंधु ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। अब वे नवंबर में टोक्यो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सिंधु ने आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर दिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Roosh Sindhu1

नागपुर (महाराष्ट्र), वाईबीएन न्यूज। नागपुर की मॉडल रूश सिंधु ने भारत का नाम रोशन करते हुए मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। गृह नगर लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। अब वे 27 नवंबर को जापान के टोक्यो में होने वाली मिस इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
रूश सिंधु इससे पहले मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में टॉप-6 फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है क्योंकि ताज पहनने के बाद पहली बार मैं अपने परिवार से मिली हूं। भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरा सपना रहा है और अब जब यह सपना पूरा हो रहा है, तो मैं खुशी और गर्व से अभिभूत हूं।”

Roosh Sindhu

चुनौतियों और आत्मविश्वास पर बोलीं रूश

रूश सिंधु ने कहा कि चुनौतियां हमेशा जीवन का हिस्सा होती हैं, लेकिन वह भारत को गौरवान्वित करने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते समय आपको एक ऑलराउंडर बनना होता है। मैं बेहद आश्वस्त महसूस कर रही हूं कि इस बार भारत सबसे मजबूत होकर उभरेगा।”

Roosh Sindhu2

मानसिक स्वास्थ्य पर दिया संदेश

Advertisment

मनोविज्ञान की छात्रा रह चुकीं सिंधु ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता की अपील भी की। उन्होंने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना बेहद जरूरी है। यह हमेशा मेरा पसंदीदा विषय रहा है और मैं इसे आगे भी अपने अभियान का हिस्सा बनाना चाहती हूं।”  Miss Universe India 

Roosh Sindhu Miss Universe India
Advertisment
Advertisment