/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/roosh-sindhu1-2025-09-13-09-14-35.jpg)
नागपुर (महाराष्ट्र), वाईबीएन न्यूज। नागपुर की मॉडल रूश सिंधु ने भारत का नाम रोशन करते हुए मिस इंटरनेशनल इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। गृह नगर लौटने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। अब वे 27 नवंबर को जापान के टोक्यो में होने वाली मिस इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
रूश सिंधु इससे पहले मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में टॉप-6 फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बेहद भावुक पल है क्योंकि ताज पहनने के बाद पहली बार मैं अपने परिवार से मिली हूं। भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरा सपना रहा है और अब जब यह सपना पूरा हो रहा है, तो मैं खुशी और गर्व से अभिभूत हूं।”
चुनौतियों और आत्मविश्वास पर बोलीं रूश
रूश सिंधु ने कहा कि चुनौतियां हमेशा जीवन का हिस्सा होती हैं, लेकिन वह भारत को गौरवान्वित करने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते समय आपको एक ऑलराउंडर बनना होता है। मैं बेहद आश्वस्त महसूस कर रही हूं कि इस बार भारत सबसे मजबूत होकर उभरेगा।”
मानसिक स्वास्थ्य पर दिया संदेश
मनोविज्ञान की छात्रा रह चुकीं सिंधु ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता की अपील भी की। उन्होंने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करना बेहद जरूरी है। यह हमेशा मेरा पसंदीदा विषय रहा है और मैं इसे आगे भी अपने अभियान का हिस्सा बनाना चाहती हूं।” Miss Universe India
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Miss International India, Roosh Sindhu says, "I am so grateful for this. I am so happy. There is immense support from all around the world...After the crowning, this is the first time I am meeting my family...Challenges are always there... I am doing… pic.twitter.com/53Z20t87aI
— ANI (@ANI) September 13, 2025