/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/randhir-jaiswal-2025-07-17-16-57-08.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के रूस से तेल खरीद को लेकर किए गए दावे पर अब भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साफ कहा है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के अनुसार निर्णय लेता है और यह निर्णय पूरी तरह भारतीय उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं। उन्होंने कहा- भारत तेल और गैस का एक अहम आयातक देश है। वैश्विक ऊर्जा बाजार की अस्थिरता के बीच हमारे लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो। हमारी आयात नीतियां इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं।
Our response to media queries on comments on India’s energy sourcing⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 16, 2025
🔗 https://t.co/BTFl2HQUabpic.twitter.com/r76rjJuC7A
भारत की ऊर्जा नीति के दो प्रमुख लक्ष्य
रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि भारत की ऊर्जा नीति के दो प्रमुख लक्ष्य हैं, स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति। इसके तहत भारत लगातार अपने ऊर्जा स्रोतों का विविधीकरण कर रहा है और बाजार की स्थिति के अनुसार रणनीति बनाता है। उन्होंने कहा- जहां तक अमेरिका से ऊर्जा सहयोग का सवाल है, भारत और अमेरिका पिछले कई वर्षों से इस दिशा में काम कर रहे हैं। वर्तमान अमेरिकी प्रशासन ने भी भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को और गहरा करने में रुचि दिखाई है, इस मामले में बातचीत जारी है।
"Priority to safeguard Indian consumer interests" says India in response to Trump's claims on stopping Russian oil purchase
— ANI Digital (@ani_digital) October 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/1Hbz2K4UEI#Trump#India#RussianOil#ConsumerInterestpic.twitter.com/JJjUuYGOg5
कहा- ट्रंप जब बोलते हैं तो अपनी धुन में बोलते हैं
डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर तंज कसते हुए जायसवाल ने कहा- ट्रंप जब बोलते हैं, तो अपनी ही धुन में रहते हैं। उन्हें यह फर्क नहीं होता कि वह जो कह रहे हैं, उसमें सच्चाई कितनी है और कल्पना कितनी। सांख्यिकीय आंकड़े बताते हैं कि भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है। सिर्फ सितंबर 2025 में भारत ने रूस से 25,597 करोड़ रुपये का कच्चा तेल आयात किया। वहीं चीन इस सूची में पहले स्थान पर है। ट्रंप के बड़बोलेपन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा-डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में यह भी दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को टाल दिया था और खुद के लिए नोबेल शांति पुरस्कार मांगा था। हालांकि भारत सरकार ने इस तरह के दावों को पहले ही खारिज कर दिया है।
राहुल गांधी का ट्वीट – पीएम मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे ट्रंप से डरे हुए हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी इस बात के समर्थन में 5 बिंदु गिनाए। राहुल गांधी ने कहा- भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, यह फैसला लेने और घोषणा करने का अधिकार ट्रंप को दे दिया। ट्रंप की लगातार उपेक्षा के बावजूद उन्हें बधाई संदेश भेजते रहते हैं। अमेरिका में वित्त मंत्री की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी। शर्म-अल-शेख सम्मेलन से दूरी बनाई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर ट्रंप के दावे का कोई खंडन नहीं किया।
PM Modi is frightened of Trump.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 16, 2025
1. Allows Trump to decide and announce that India will not buy Russian oil.
2. Keeps sending congratulatory messages despite repeated snubs.
3. Canceled the Finance Minister’s visit to America.
4. Skipped Sharm el-Sheikh.
5. Doesn’t contradict him…
इनपुटः आईएएनएस
Russian Oil Controversy | Russian Oil India | Donald Trump Claims | Randhir Jaiswal