/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/nina-kutina-aka-mohi-2025-07-16-09-01-56.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कर्नाटक के गोकर्ण में एक गुफा में रह रही 40 वर्षीय रूसी महिला नीना कुटीना उर्फ मोही और उनके दो बच्चों के मामले ने सबको चौंका दिया है। नीना, जो बिजनेस वीजा पर रूस से भारत आई थीं, हिंदू धर्म और भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं से प्रभावित होकर गोवा के रास्ते गोकर्ण पहुंची थीं। 9 जुलाई को उन्हें उनकी दो बेटियों, प्रेया (6) और अमा (4), के साथ एक गुफा में रहते पाया गया। चार साल की अमा का जन्म इसी गुफा में हुआ था। अब जांच में पता चला है कि उनके बच्चों का पिता एक इजरायली कारोबारी है।
इजरायली कारोबारी से रिश्ते का खुलासा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीना ने बताया कि वह 7-8 साल पहले इजरायली कारोबारी से मिली थीं और दोनों रिलेशनशिप में थे। एक बच्ची का जन्म गोवा की गुफा में हुआ, जिसे नीना ने स्वयं जन्म दिया। उनका वीजा 2017 में समाप्त हो चुका है, जिसके चलते उन्हें बेंगलुरु के डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के अधिकारियों ने इजरायली कारोबारी से मुलाकात की, जो बिजनेस वीजा पर भारत में है। वह कपड़ा व्यापारी है और नीना के बच्चों का पिता होने की पुष्टि हुई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/russian-woman-nina-kutina-2025-07-16-09-02-54.jpg)
डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू
FRRO ने रूसी कॉन्सुलेट को सूचित कर दिया है कि नीना और उनके बच्चों को डिपोर्ट करने में एक महीने का समय लगेगा। नीना का रूस में एक और बच्चा भी है, जिसके बारे में चेन्नई के रूसी कॉन्सुल जनरल को जानकारी दी गई है। गोकर्ण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नीना का दावा है कि उन्होंने गोवा में गुफा में बच्चे को जन्म दिया, हालांकि इसकी पुष्टि मुश्किल है।
क्यों आई थीं भारत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति से प्रभावित थीं। गोकर्ण के जंगल में वह अपनी बेटियों के साथ एक प्राकृतिक गुफा में रह रही थीं। इस परिवार ने घने जंगल और खड़ी ढलानों के बीच वर्षों जीवन बिताया। मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों ने इजरायली कारोबारी से बच्चों की टिकट स्पॉन्सर करने पर चर्चा की है।