Advertisment

Jammu-Kashmir : कुलगाम मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी मार गिराया - एक JCO घायल

कुलगाम में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के खुफिया इनपुट पर यह ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी | यंग भारत न्यूज

Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुड्डर जंगल में चल रही मुठभेड़ में एक दुर्दांत आतंकी को मार गिराया गया है। इस दौरान एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर घायल हो गया है। यह जानकारी भारतीय सेना के चिनार कोर ने ने दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। 

भारतीय सेना के चिनार कोर के मुताबिक, कुलगाम के गुड्डर जंगल में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

सुरक्षाबल जैसे ही आगे बढ़े, आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में एक आतंकी को मार गिराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर भी घायल हो गया है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Advertisment

कश्मीर के शांत पहाड़ों में सोमवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सोगाम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास एक मुठभेड़ शुरू हो गई है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने एक संयुक्त अभियान में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे और इन्होंने जंगल के घने इलाके का सहारा लिया था। सेना और एसओजी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। सुबह-सुबह हुई इस मुठभेड़ ने एक बार फिर घाटी में शांति भंग करने की आतंकियों की कोशिशों को उजागर किया है। 

मुठभेड़ जारी, जवानों का मनोबल हाई 

Advertisment

खबर लिखे जाने तक आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। खराब मौसम और घने जंगल के बावजूद हमारे जवान बहादुरी से लड़ रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है और वे किसी भी कीमत पर इन आतंकियों को भागने नहीं देंगे। सुरक्षाबलों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मुठभेड़ के दौरान किसी भी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे। 

आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए LoC पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के कारण ही इस तरह के अभियानों में लगातार सफलता मिल रही है। 

 Kupwara Encounter Live | J and K Security Ops | Terror Trap Kupwara | Army Vs Terrorists

Kupwara Encounter Live J and K Security Ops Terror Trap Kupwara Army Vs Terrorists
Advertisment
Advertisment