Advertisment

Rahul Gandhi की सुरक्षा में बड़ी चूक! गाड़ी के सामने अचानक आई भीड़, रोकना पड़ा काफिला

भोपाल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले के सामने अचानक भीड़ आ गई, जिससे सुरक्षा घेरा टूट गया और काफिला कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

author-image
Pratiksha Parashar
Rahul Gandhi Bhopal visit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) के दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भोपाल दौरे के दौरान बड़ी चूक सामने आई है। राहुल गांधी के काफिले के सामने अचानक बड़ी संख्या में लोग आ गए। पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए लोग राहुल गांधी की गाड़ी के सामने आ गए, जिसके बाद उनका काफिला कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। 

सड़क पर गिरे कार्यकर्ता

राहुल गांधी का काफिला निकल रहा था, इस दौरान भोपाल के लालघाटी में कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए राहुल गांधी की गाड़ी के सामने आ गया। इसके बाद करीब 30 सेकेंड तक काफिला रोका गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाया और रास्ता साफ कराया। इस दौरान धक्का-मुक्की में कई कार्यकर्ता सड़क पर भी गिर गए। 

इंदिरा को श्रद्धांजलि, सीएम का तंज

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पीसीसी दफ्तर के बाहर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हालांकि, इसी दौरान उन्होंने जूते नहीं उतारे, जिसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपत्ति जताई और तीखा तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी ने अपनी दादी को पुष्पांजलि देते समय जूते नहीं उतारे, यह हमारी परंपराओं के विरुद्ध है। उन्हें ऐसे मामलों में थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए।"

संगठन को धार देने में जुटे राहुल गांधी

राहुल गांधी का यह दौरा पूरी तरह से संगठनात्मक गतिविधियों पर केंद्रित है। करीब 6 घंटे तक भोपाल प्रवास के दौरान वे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तीन अहम बैठकों की अगुवाई करेंगे। इसके बाद रवींद्र भवन में आयोजित अधिवेशन में जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि "आज भोपाल पूरी तरह राहुल गांधीमय नजर आ रहा है। संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए उन्होंने 'संगठन सृजन अभियान' की शुरुआत की है। ये दौरा पार्टी के पुनर्गठन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।"

Advertisment

rahul gandhi | Bhopal News | Political News 

Bhopal News rahul gandhi Political News
Advertisment
Advertisment