Advertisment

Beer की चुस्कियां लेते हुए जज से बात कर रहा था सीनियर एडवोकेट, जानें क्या हुआ

जस्टिस एस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वाच्छानी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि वकील की ये हरकत न्यायिक व्यवस्था पर एक धब्बे की तरह से है। इससे पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लग गया है।

author-image
Shailendra Gautam
court

कोर्ट की डीएम को चेतावनी Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः गुजरात के एक सीनियर एडवोकेट का मस्तमौला बर्ताव उसके करियर के लिए बारी पड़ गया। हाईकोर्ट ने उसके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा चलाने का फैसला किया है। हाईकोर्ट को वकील की वो हरकत नागवार गुजरी जिसमें वो बियर की चुस्कियां लेते हुए आनलाइन सुनवाई के दौरान जज से बात कर रहा था। हाईकोर्ट का कहना है कि ये न्यायिक प्रक्रिया की तौहीन है। ऐसे वकील से सीनियर का तमगा छीना जाना चाहिए। 

Advertisment

आनलाइन सुनवाई में बियर पीते दिखा था एडवोकेट

वाकया 26 जून का है। जस्टिस संदीप भट्ट की कोर्ट में एक केस की सुनवाई चल रही थी। इसमें एक पार्टी की तरफ से सीनियर एडवोकेट पेश हुआ था। सुनवाई आनलाइन चल रही थी तो वकील अपने मस्तमौला अंदाज में बियर के मग से चुस्कियां लेते हुए जस्टिस भट्ट से बात करता रहा। बवाल तब हुआ जब सुनवाई की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई। 

जस्टिस बोले- कैसी नजीर पेश कर रहा है सीनियर एडवोकेट 

Advertisment

जस्टिस एस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वाच्छानी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि वकील की ये हरकत न्यायिक व्यवस्था पर एक धब्बे की तरह से है। इससे पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लग गया है। बेंच का कहना था कि जिस शख्स ने ये हरकत की है वो सीनियर एडवोकेट है। अगर वो ऐसा कर रहा है तो उसके जूनियर्स पर किस तरह का असर पड़ेगा। 

हाईकोर्ट ने दिए संकेत, छिन सकता है सीनियर एडवोकेट का स्टेटस

हाईकोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। इसी वजह से हम स्वतः संज्ञान लेकर मामले में सुनवाई करने जा रहे हैं। हमें लगता है कि ऐसे वकील के पास सीनियर का तमगा नहीं रहना चाहिए। ये स्टेटस चुनिंदा वकीलों को उनकी सालों की मेहनत और पेशे के प्रति समर्पण के बाद मिलता है। कोर्ट ने कहा कि सही समय आने पर वो इस आशय का आदेश जारी करेंगे। फिलहाल रजिस्ट्री को आदेश दिया गया है कि वो वकील के वीडियो को बेंच के सामने पेश करे। फैसला आने तक वकील आनलाइन सुनवाई नहीं कर सकेंगे। ध्यान रहे कि आनलाइन सुनवाई के दौरान इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में टायलेट सीट पर बैठा शख्स कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेता दिखा था। trendig news not present in content

Advertisment

Gujarat High Court, Senior Advocate with Beer, High Court took suo motu cognizance, TRENDING, TRENDING NEWS 

trendig news gujarat trending
Advertisment
Advertisment