/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-11-2025-09-16-16-52-12.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद उपजे सियासी विवाद में अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी भी चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर लाइव शो के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खुलेआम तारीफ करते हुए भारत सरकार पर जमकर हमला बोला। अफरीदी ने कहा कि भारत में जब तक मौजूदा जैसे "दोगले नेता" हैं, तब तक ऐसा ही माहौल रहेगा। वहीं राहुल गांधी को उन्होंने पॉजिटिव माइंडसेट वाला नेता बताते हुए कहा कि वह बातचीत और साथ लेकर चलने की सोच रखते हैं।
भाजपा नेताओं ने राहुल पर निशाना साधा
अफरीदी के इस बयान के बाद भाजपा ने इसे तुरंत लपकते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "कट्टरपंथी, हिंदू विरोधी और भारत से नफरत करने वाला शाहिद अफरीदी जो कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की बात करता है, अब राहुल गांधी की तारीफ कर रहा है। ऐसा क्यों है कि हर भारत-विरोधी व्यक्ति को राहुल गांधी में अपना दोस्त नजर आता है? वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कहा कि भारत से नफरत करने वालों को राहुल गांधी और कांग्रेस में हमेशा सहयोगी मिल जाते हैं। बता दें 14 सितंबर को खेले गए एशिया कप मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त देना है। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को यह जीत समर्पित की थी। साथ ही मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया, जिससे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया बौखलाए हुए नजर आए।
भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर हुआ था भारत में विरोध
मैच से पहले भी देश में गुस्से का माहौल था, और भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र सरकार और बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई थी। लोगों ने सवाल उठाए कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है तो फिर भारत को उसके साथ क्रिकेट मैच खेलने की इजाजत कैसे दी गई। हालांकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सफाई दी थी कि यह द्विपक्षीय सीरीज नहीं, बल्कि एशिया कप का ग्रुप स्टेज मुकाबला था, जिसे बीसीसीआई अकेले रद्द नहीं कर सकता था। शाहिद अफरीदी के इस ताजा बयान ने जहां भारत में विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच बयानबाजी को और तेज कर दिया है, वहीं इसने यह भी दिखा दिया कि भारत-पाक क्रिकेट से ज्यादा अब यह मामला राजनीति और राष्ट्रवाद की बहस बनता जा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us