/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/shivraj-singh-2025-06-30-16-45-19.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कःमध्य प्रदेश में एक मजेदार वाकया पेश आया। नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि मंत्री अपने चुनाव क्षेत्र विदिशा गए थे। वो लोगों से मुलाकात कर रहे थे कि इसी दौरान कुछ किसान वहां आ गए। वो शिवराज सिंह को हाथ पकड़कर खेतों में ले गए। उसके बाद का नजारा और भी खास था। देश के कृषि मंत्री मिट्टी खोदते दिखे।
किसानों ने शिवराज से कहा- बीज घटिया आ रहे हैं फिर ले गए खेतों में
रविवार को मध्य प्रदेश के विदिशा में अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव के दौरे के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। मंत्री लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी वहां किसानों का हुजूम आ गया। उनमें से कुछ ने घटिया सोयाबीन के बीज की शिकायत की। किसान उन्हें अपने खेतों में ले गए, जहां उनको बताया गया कि बीज खराब क्वालिटी के हैं। शिवराज सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि वो मामले को दिखवाएंगे। लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि पहले वो खुद देखें कि बीज कितने घटिया हैं। शिवराज को मिट्टी में उतार दिया गया। उसके बाद शिवराज सिंह ने खुद मिट्टी खोदी और पाया कि बीज अंकुरित नहीं हुए हैं। शिवराज ने तुरंत जिला अधिकारियों को बीज आपूर्तिकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विदिशा से रिकार्ड वोटों से जीतकर आए हैं शिवराज
जानकारों का कहना है कि किसान अब देख रहे हैं कि मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में घटिया गुणवत्ता वाले बीज वितरित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे क्या कदम उठाए जाएंगे। कुछ लोगों का कहना है कि बीज की दुकानों के लाइसेंस किसके कहने पर दिए गए इसे भी देखना होगा, क्योंकि सूबे में बीजेपी सरकार है और विदिशा के सांसद खुद देश के कृषि मंत्री हैं। लोगों का कहना है कि अगर बीजों की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो जो भी वीआईपी इलाके में आएगा उसका घेराव किया जाएगा। गौरतलब है कि शिवराज सिंह 15 साल तक मप्र के सीएम रह चुके हैं। विदिशा से वो 2024 में रिकार्ड वोटों से जीतकर आए थे।
17 साल तक शिवराज रहे हैं मप्र के सीएम
शिवराज सिंह चौहान भाजपा में सबसे अधिक दिनों तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। कई बातें शिवराज को अन्य नेताओं से अलग बनाती है। शिवराज को राजनीति विरासत में नहीं मिली है। उन्होंने अपने दम पर ही राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया। लंबे समय तक मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहे शिवराज की पहचान जमीनी नेता की है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भी उन्हें सीएम की कुर्सी नहीं मिली। इससे पहले वह 17 सालों तक सत्ता की बागडोर संभालते रहे हैं। : trending | Shivraj Singh Chouhan
shivraj singh, vidisha, poor quality seeds in vidisha, shivraj dug up the soil