Advertisment

Weather Forecast: बर्फबारी से ठिठुरा उत्तर-पूर्व, मोंथा तूफान की तबाही, अलर्ट जारी

सिक्किम में भारी बर्फबारी, मोंथा तूफान से आंध्र-तेलंगाना में तबाही, छह की मौत। झारखंड, अरुणाचल और उत्तर बंगाल में अलर्ट जारी। निर्मला सीतारमण का भूटान दौरा रद्द।

author-image
Dhiraj Dhillon
Snowfall in Sikkim

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर-पूर्वी राज्यों से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम ने कहर बरपा दिया है। भारत-चीन सीमा से सटे सिक्किम में शुक्रवार को सीजन की पहली भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे नाथुला, कुपुप और त्सोम्गो झील इलाके सफेद बर्फ की चादर में ढक गए। तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया और यातायात प्रभावित हो गया। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने इसे जलवायु परिवर्तन का असर बताया है।

मोंथा ने आंध प्रदेश और तेलांगना में मचाई तबाही

दूसरी ओर, चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही मचा दी है। भारी बारिश से जुड़े हादसों में छह लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नुकसान का अनुमान 5,265 करोड़ रुपये लगाया है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग () की ओर से अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तर बंगाल में भी अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भूटान दौरा भी रद्द कर दिया गया है।
IMD weather | imd weather forecast today | IMD Weather Updates | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
Advertisment
india weather news india weather forecast IMD Weather Warning IMD Weather Updates imd weather forecast today IMD weather
Advertisment
Advertisment