Advertisment

SIR: BLO की मौतों पर सियासत तेज, कांग्रेस का आरोप- जानलेवा हुई वोट चोरी

एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ और पोलिंग अफसरों की मौतों पर राजनीति गरमाई। कांग्रेस ने सरकार पर काम का बोझ बढ़ाकर कर्मचारियों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ें।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कई राज्यों में बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) की मौतों की खबरों ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को जल्दबाजी में लागू किया गया, जिसके चलते बीएलओ और पोलिंग अफसरों पर भारी काम का दबाव बढ़ गया है। इसी तनाव के कारण कई कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली, जिसके लिए कांग्रेस, सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। कांग्रेस का कहना है कि वोट चोरी अब जानलेवा हो चली है।

खरगे बोले- 19 दिनों में हुईं 16 मौतें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर पोस्ट कर दावा किया कि “सिर्फ 19 दिनों में SIR प्रक्रिया के दौरान 16 BLO की दुखद मौत हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि भाजपा की "वोट चोरी" अब जानलेवा रूप ले चुकी है और चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर सब देख रहा है।खरगे ने शोक जताते हुए कहा कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि इन परिवारों को न्याय कौन दिलाएगा?

बिना तैयारी के लागू की गई एसआईआर

खरगे ने आरोप लगाया कि एसआईआर को बिना योजना और बिना तैयारी के अचानक लागू किया गया, जो नोटबंदी और कोरोना लॉकडाउन की याद दिलाता है। उनके अनुसार, सत्ता की भूख में भाजपा लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी लोग नहीं जागे, तो लोकतंत्र के अंतिम स्तंभ भी गिर जाएंगे। 

पश्चिम बंगाल में एक और महिला बीएलओ की मौत

इसी बीच, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक महिला BLO अपने घर में मृत मिली। परिवार का दावा है कि वह SIR से जुड़े अत्यधिक तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली। कांग्रेस ने इसे प्रशासनिक लापरवाही और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया है।
Advertisment
 Congress | Congress on SIR | mallikarjuna kharge
Congress mallikarjuna kharge SIR Congress on SIR
Advertisment
Advertisment