/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/mla-sanjay-gaikwad-2025-07-10-11-15-17.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः खाने को लेकर मुंबई में एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ और घूंसे मारने के वायरल वीडियो से सुर्खियों में आए शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ विवादित बयान देने में माहिर हैं। महाराष्ट्र के बुलढाणा से विधायक ने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने पर इनाम देने की पेशकश की थी।
पिछले साल सितंबर में शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही थी। यह घोषणा आरक्षण व्यवस्था पर राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर उठे विवाद के बीच की गई थी। एक अमेरिकी विश्वविद्यालय में एक बातचीत के दौरान राहुल से आरक्षण व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भारत एक निष्पक्ष जगह होगा, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। इसके तुरंत बाद गायकवाड़ ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। मैं राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा।
जीत का अंतर मामूली हुआ तो मतदाताओं को कह दिया वेश्या
संजय गायकवाड़ ने इस साल जनवरी में मतदाताओं और वेश्याओं की तुलना की थी। 5 जनवरी को विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से अपनी दूसरी जीत के एक महीने बाद गायकवाड़ ने आरोप लगाया था कि लोग शराब, मटन और नकदी के लिए अपना वोट बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि दारू, मटन और दो हजार रुपये के लिए वोट बेचने वाले मतदाता वेश्याओं से भी बदतर हैं। हालांकि ये वीडियो वायरल हो गया था पर एकनाथ शिंदे ने कोई कार्रवाई नहीं की तो गायकवाड मारपीट पर भी उतर आए।
बोले- बाघ का किया था शिकार, गले में पहनते हैं उसका दांत
विधायक तब भी चर्चा का विषय बने जब एक पुलिसकर्मी से अपनी कार धुलवाते देखे गए। गायकवाड़ ने बाद में दावा किया कि पुलिसकर्मी ने गाड़ी के अंदर उल्टी करने के बाद अपनी मर्जी से गाड़ी साफ की थी। पिछले साल फरवरी में, विधायक ने दावा किया था कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया था और उसका दांत अपने गले में पहनते हैं। इसके बाद उन पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ।
एमएलए कैंटीन के कारिंदे को बुरी तरह से पीटकर फिर सुर्खियों में आए
अपनी हालिया दबंगई में, संजय गायकवाड़ ने मुंबई के चर्चगेट स्थित विधायक कैंटीन के एक कर्मचारी को जमकर पीटा था। वो दाल की क्वालिटी को लेकर नाराज थे। उन्होंने कहा कि दाल सड़ी हुई थी। मैंने दाल, चावल और दो चपाती मांगी थीं। मैंने खाना शुरू किया और कुछ निवाले खाने के बाद ही उल्टी कर दी। मुझे तबियत खराब होने लगी। मैं कैंटीन गया और उन्हें दाल सूंघने को कहा। मैंने मैनेजर को फोन किया तो उन्होंने माना कि यह खाने लायक नहीं है। पिछले कई सालों से मैं उनसे ताजा खाना देने के लिए कहता रहा हूं। चिकन और अंडे कई दिनों पुराने हैं।
MLA Sanjay Gaikwad, Shiv Sena MLA, fight in MLA canteen, Rahul Gandhi, Eknath Shinde