Advertisment

पकड़ी गई सोनम बेवफा, हनीमून पर खुद ही कराई थी पति की हत्या, इंदौर का Raja Raghuvanshi Murder Case

मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही कराया मर्डर। गाजीपुर से गिरफ्तार, तीन शूटर पकड़े गए, एक फरार। हत्या के पीछे गहरा साजिशन प्लान।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sonam RaJa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इंदौर/मेघालय/गाजीपुर, वाईबीएन डेस्क। मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब सुलझ गई है। हत्याकांड की साजिश खुद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने रची थी, जिसने भाड़े के हत्यारों से पति की जान ली। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर के नवविवाहित जोड़े की हनीमून ट्रिप, एक प्री प्लान हत्यांकाड में बदल गई। पत्नी की भूमिका से सभी हैरान हैं। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और डीजीपी नोंग्रांग ने पूरे घटनाक्रम पर नजररख रहे हैं

17 दिन बाद गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम

सोनम 2 जून से लापता थी और 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली। उसे जिला अस्पताल में चेकअप के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक, वह अभी कुछ भी नहीं बता रही। मेघालय पुलिस को सूचना देकर उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी की जा रही है।

New Capple

Advertisment

हत्या की साजिश में चार गिरफ्तार, एक फरार

मेघालय पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन हत्यारे और खुद पत्नी सोनम शामिल हैं। सोनम ने खुद नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही पैसे देकर अपने पति की हत्या करवाई। एक आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

ड्रोन से मिला राजा का शव, टैटू से हुई पहचान

Advertisment
राजा रघुवंशी का शव भारी बारिश के बीच ड्रोन की मदद से ढूंढा गया। शव बुरी तरह सड़ चुका था और पहचान मुश्किल थी, लेकिन एक टैटू के जरिए परिजनों ने शव की पुष्टि की। शव के पास राजा का मोबाइल, पर्स, चेन और अंगूठी नहीं मिलीं, सिर्फ स्मार्टवॉच हाथ में बंधी मिली।
Raja & Sonam

पोस्टमार्टम में सनसनी: धारदार हथियार से हमला

Advertisment
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि राजा के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। शव को खाई में फेंकने से उसकी हड्डियां टूट गई थीं। घटनास्थल से ‘दाओ’ नाम का हथियार बरामद हुआ है, जो नया था और पुलिस को शक है कि इसे हत्या के इरादे से खरीदा गया।

राजा का शव वेई सॉडोंग फॉल्स के पास मिला

इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनमरघुवंशी हनीमूनके लिए मेघालय गए थे और रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। पुलिस को राजा का शव वेई सॉडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था, जबकि उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली थी।



Advertisment
Advertisment