/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/weather-22-june-2025-2025-06-22-06-17-23.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिवाली के बाद दक्षिण भारत भारी बारिश की चपेट में है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 22 से 26 अक्टूबर तक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इन राज्यों में फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
केरल के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दो सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र बने हुए हैं। इनके प्रभाव से केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा बारिश का खतरा है। केरल के इडुक्की, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में 23 से 25 अक्टूबर के बीच 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु के चेन्नई, नागपट्टनम, रामनाथपुरम और कुद्दालोर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली- एनसीआर में चरम पर प्रदूषण
उधर, उत्तर भारत में मौसम पूरी तरह अलग है। दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है और AQI 300 के पार है। बिहार-झारखंड में 25 अक्टूबर के बाद हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे छठ पूजा प्रभावित हो सकती है। हिमाचल और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी की संभावना जताई गई है। देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है, दक्षिण में भारी बारिश, उत्तर में ठंड और प्रदूषण, दोनों का असर लोगों की दिनचर्या पर साफ दिख रहा है।
current weather conditions | IMD weather | imd weather forecast today | IMD Weather Updates | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us