Advertisment

‘जो राम को लाए हैं, फेम कन्हैया मित्तल ने कुणाल कामरा को उसी के अंदाज में कह दी बड़ी बात...लोग क्यों करने लगे वाह-वाह

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीखा जवाब दिया है। कन्हैया ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कामरा की स्टाइल में ही पैरोडी की और उसे एक कड़ा संदेश दिया।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
, Bhajan singer Kanhaiya Mittal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई द‍िल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ फेम भजन गायक कन्हैया मित्तल ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को उसी के अंदाज में घेरा है। एक गाने से रातों-रात बुलंदी छूने वाले  कन्हैया ने दिल को छू लेने वालाएक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कामरा की स्टाइल में पैरोडी करके शिंदे खिलाफ की गई टिप्पणी का जवाब दिया है। कन्हैया का कहना था कि जब कंगना रनोट का घर मुंबई में तोड़ा गया था, तो कुणाल कामरा हंस रहा था। लेकिन अब उन्हें अपनी इसी आदत का दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा है।
कन्हैया ने कहा कि सम्मान केवल सम्मान देने पर ही मिलता है और कामरा को यह समझना चाहिए। कन्हैया मित्तल का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गाने में यह द‍िया संदेश

कन्‍हैया म‍ित्‍तल ने पैरोडी स्‍टाइल में कहा क‍ि कंगना का जब घर टूटा था तब तू हंसा था, कर्म को भोगे कुनाल कामना... गाली गलौज से हंसाने वाला, गाली ही खाए कुनाल कामरा... र‍िक्‍शे वाला थाने से बुलडोजर लेकर आया... सम्‍मान करोगे सम्‍मान मिलेगा इतना समझ लो कुनाल कामरा...।   

कुणाल कामरा का विवादित बयान 

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी सॉन्ग गाया। जिसमें शिंदे के राजनीति करियर का मजाक उड़ाया गया था। इस पैरोडी में शिंदे को 'गद्दार' बताया गया और शिवसेना और NCP के बीच के विभाजन पर भी कटाक्ष किया गया था। कामरा का यह वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने 23 मार्च की रात मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की।

कामरा ने मांफी मांगने से क‍िया इंन्‍कार 

Advertisment
शिंदे ने इस घटना पर कहा कि कामरा ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और अर्नब गोस्वामी पर भी विवादित टिप्पणियां की थीं। यह किसी की स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं बल्कि एक गंदा इशारा था। वहीं कामरा ने तोड़फोड़ की घटना की आलोचना करते हुए कहा कि वह शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

कुणाल कामरा का विवाद और FIR

कुणाल कामरा ने अपने  शो में महाराष्ट्र के डिप्टी CM शिंदे पर टिप्पणी की थी। उनके शो के दौरान की गई पैरोडी में शिंदे को गद्दार और दलबदलू कहा गया। इस पर शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कामरा के शो स्थल पर तोड़फोड़ की, जिससे मामला और बढ़ गया। इस घटना के बाद 24 मार्च को कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई। उनकी कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी।इस विवाद के बाद BMC ने होटल पर कार्रवाई की और पुलिस ने कुणाल कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है। 
Kunal Kamra comedian kunal kamra Eknath Shinde Kunal Kamra Controversy
Advertisment
Advertisment