/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/nia-raids-today-2025-06-26-11-13-53.jpg)
NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, पंजाब-हरियाणा और UP का आतंकी कनेक्शन? जानें वो राज, जो आपको हिला देंगे! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी आतंकी साजिश के मामले में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। करनाल में एक परिवार से घंटों पूछताछ हुई है, जिसका बेटा अमेरिका में रहता है और उस पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को पैसे भेजने का आरोप है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब देश में सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नज़र संदिग्ध गतिविधियों पर बनी हुई है। इस खबर में जानिए NIA की इस बड़ी कार्रवाई के हर पहलू को, जो आपके होश उड़ा देगा!
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक बार फिर सुर्खियों में है। देश की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने एक सनसनीखेज आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 18 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस आतंकी साजिश का दायरा इतना बड़ा है कि यह न सिर्फ देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती थी, बल्कि कई राज्यों में इसके तार फैले होने की आशंका है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी पंजाब में 9, हरियाणा में 7 और उत्तर प्रदेश में 2 स्थानों पर आतंकी साजिश मामले में छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/3GS7UwOgnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
पैसे का ट्रांसफर यानी आतंकी कनेक्शन!
सबसे ज्यादा ध्यान करनाल, हरियाणा के आरके पुरम इलाके में हुई छापेमारी ने खींचा है। यहां NIA की टीम ने अशोक भाटिया के परिवार से लगभग 3 घंटे तक गहन पूछताछ की। अशोक भाटिया के बेटे पर आरोप है कि उसने अमेरिका से एक ऐसे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर किए हैं, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड है और जिसके तार इस आतंकी साजिश से जुड़े हो सकते हैं। यह सिर्फ पैसों का लेनदेन नहीं, बल्कि आतंकवाद के वित्तपोषण (Terror Financing) का एक गंभीर मामला हो सकता है।
VIDEO | NIA conducts raids in the RK Puram area of Karnal in connection with financial transactions linked to criminal activities in Punjab. The agency questioned the family of Ashok Bhatia, whose son, residing in the USA, allegedly transferred money to an individual with a… pic.twitter.com/RyAWvAyH02
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2025
पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी
NIA की इस कार्रवाई से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उन इलाकों में हड़कंप मच गया है, जहां छापेमारी हुई है। खासकर उन लोगों में बेचैनी है, जो किसी भी तरह से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। यह छापेमारी सिर्फ आतंकियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि NIA का मकसद इस पूरे नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकना है। इसमें आतंकियों के फाइनेंसर, उनके मददगार और उन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाले सभी शामिल हैं।
इन छापेमारी से यह साफ हो गया है कि देश में अभी भी कुछ ऐसी ताक़तें सक्रिय हैं, जो शांति भंग करने और अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। NIA की टीमें बेहद गोपनीय तरीके से इन मामलों की जांच कर रही हैं और सबूत जुटाने में लगी हैं। यह जानना बेहद ज़रूरी है कि ये पैसे किस मकसद से भेजे गए थे और क्या इनका इस्तेमाल किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
एनआईए के लिए एक बड़ी चुनौती
इस आतंकी साजिश का पर्दाफाश करना NIA के लिए एक बड़ी चुनौती है। एजेंसी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी संदिग्ध बच न पाए और इस नेटवर्क के सभी सदस्य कानून के शिकंजे में आएं। जिस तरह से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ये छापे पड़े हैं, उससे लगता है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो सीमा पार से भी संचालित हो सकता है।
यह समझना भी ज़रूरी है कि हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां कितनी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। वे न सिर्फ आतंकी मंसूबों को नाकाम कर रही हैं, बल्कि उनके वित्तपोषण के स्रोतों को भी बंद कर रही हैं। ऐसे में आम नागरिकों का सहयोग भी बेहद महत्वपूर्ण है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को देनी चाहिए।
इस कार्रवाई से एक बात तो साफ है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। NIA की यह छापेमारी उसी का एक हिस्सा है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है, जो इस आतंकी साजिश की पूरी तस्वीर साफ कर देंगे।
क्या आपको लगता है कि NIA की यह कार्रवाई भारत को आतंकवाद से मुक्त करने में एक महत्वपूर्ण कदम है? अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं और इस खबर को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि हर कोई इस आतंकी साजिश की गंभीरता को समझ सके!
nia raid today | NIA investigation | NIA latest update |