/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/owm4N9Nt4puoGtth1NTf.jpg)
गुजरात, वाईबीएन डेस्क:पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले देशों को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत पर्यटन में विश्वास करता है क्योंकि टूरिज्म लोगों को जोड़ता है, लेकिन कुछ देश, विशेषकर पाकिस्तान, टूरिज्म की जगह "टेररिज्म" में विश्वास रखते हैं। यह रवैया पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
भारत की आतंकवाद को लेकर नीति 'शून्य सहनशीलता
प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा, "भारत की आतंकवाद को लेकर नीति 'शून्य सहनशीलता' (Zero Tolerance) की है। अगर कोई हमारे नागरिकों पर हमला करेगा, तो हम उसे उसी की भाषा में जवाब देंगे। हमने विकास, शांति और समृद्धि का रास्ता चुना है, लेकिन अगर किसी को यह रास नहीं आता, तो मेरी गोली भी तैयार है।"
ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख कर दिया सख्त संदेश
पीएम मोदी ने हाल ही में हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की नीति को और स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना अनुशासित, सक्षम और सटीक हमला करने में सक्षम है। भारत की लड़ाई सीमा पार पल रहे आतंकवाद से है, और उससे भी ज्यादा उन ताकतों से है जो इसे समर्थन और शरण देती हैं।
पाकिस्तान को चेतावनी
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा, "15 दिन तक हमने इंतजार किया कि पाकिस्तान कोई ठोस कदम उठाएगा, लेकिन आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी बन गया है। जब कुछ नहीं किया गया, तो हमने सेना को खुली छूट दे दी। हमारे हमले आतंक के ठिकानों पर केंद्रित थे और हमने सटीक वार किए। जवाबी कार्रवाई में उनके एयरबेस ICU में चले गए और फिर उन्हें शांति की गुहार लगानी पड़ी।"
गुजरात की वीरता का किया उल्लेख
कच्छ पर ड्रोन हमले का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने गुजरात को निशाना बनाकर बड़ी भूल की। यह वो धरती है जहां 1971 में हमारी बहादुर महिलाओं ने 72 घंटे में हवाई पट्टी बना दी थी। पाकिस्तान भूल गया कि गुजरात मोदी की भूमि है।"
"शांति से जियो, वरना गोली तो है ही"
प्रधानमंत्री ने अंत में फिर दोहराया, "हमने विकास और शांति का मार्ग चुना है, लेकिन अगर कोई भारत की ओर आंख उठाता है, तो उसे सख्त जवाब मिलेगा। पाकिस्तान से मैं कहना चाहता हूं – शांति से जियो, रोटी खाओ... वरना मेरी गोली तो है ही। pm modi