/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/supreme-court-telangana-case-2025-09-08-17-02-24.jpg)
Supreme Court ने भाजपा की याचिका खारिज की, कहा– राजनीति में हैं तो मोटी चमड़ी रखें | यंग भारत न्यूज Photograph: (ANI)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को पूछा कि 1995 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए गए मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना को अब तक फांसी क्यों नहीं दी गई, जबकि केंद्र ने कहा था कि यह एक गंभीर अपराध है। राजोआना पिछले 29 वर्षों से जेल में बंद है, जिसमें से 15 वर्ष उसने मृत्युदंड की सजा काटी है।
"आपने अब तक उसे फांसी क्यों नहीं दी?
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के. एम. नटराज ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया को अपराध की गंभीरता से अवगत कराया। पीठ ने नटराज से पूछा, "आपने अब तक उसे फांसी क्यों नहीं दी? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कम से कम हमने तो फांसी पर रोक नहीं लगाई है।" शीर्ष अदालत राजोआना की दया याचिका पर फैसले में देरी के आधार पर उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की याचिका पर सुनवाई कर रही है।
रोहतगी ने कहा, कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है
राजोआना की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनके मुवक्किल की दया याचिका पर कोई फैसला नहीं हुआ है। नटराज ने कहा कि वह निर्देश लेंगे और पीठ को स्थिति से अवगत कराएंगे। रोहतगी ने कहा, कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि दया याचिका पर समय पर फैसला किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने पाया है कि राजोआना ने खुद दया याचिका दायर नहीं की थी, बल्कि यह एक गुरुद्वारा समिति की ओर से दायर की गई है।
विस्फोट में हो गई थी पूर्व सीएम की मौत
पीठ ने मामले की सुनवाई 15 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी और कहा कि केंद्र के अनुरोध पर मामले को स्थगित नहीं किया जाएगा। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और 16 अन्य लोगों की 31 अगस्त, 1995 को चंडीगढ़ में स्थित प्रशासनिक सचिवालय के प्रवेश द्वार पर हुए विस्फोट में मौत हो गई थी। एक विशेष अदालत ने जुलाई, 2007 में राजोआना को मौत की सजा सुनाई थी।
Supreme Court Rajoana case, Rajoana death penalty, Balwant Singh Rajoana hanging, Supreme Court questions Centre, राजोआना फांसी, सुप्रीम कोर्ट राजोआना मामला, केंद्र से सुप्रीम कोर्ट का सवाल, बलवंत सिंह राजोआना सजा, फांसी पर रोक विवाद
Rajoana case Supreme Court, Centre reply on Rajoana hanging, राजोआना फांसी केस, सुप्रीम कोर्ट केंद्र से जवाब, राजोआना सजा पर सुनवाई