Advertisment

Supreme Court ने भाजपा की याचिका खारिज की, कहा– राजनीति में हैं तो मोटी चमड़ी रखें

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा तेलंगाना की याचिका खारिज कर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बड़ी राहत दी। 2024 लोकसभा चुनाव में आरक्षण पर दिए बयान को लेकर दायर मानहानि केस पर सीजेआई की बेंच ने कहा, "राजनीति में हैं तो मोटी चमड़ी रखें।"

author-image
Ajit Kumar Pandey
Supreme Court ने भाजपा की याचिका खारिज की, कहा– राजनीति में हैं तो मोटी चमड़ी रखें | यंग भारत न्यूज

Supreme Court ने भाजपा की याचिका खारिज की, कहा– राजनीति में हैं तो मोटी चमड़ी रखें | यंग भारत न्यूज Photograph: (ANI)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।भारत का सर्वोच्च न्यायालय अक्सर अपने ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसलों के लिए सुर्खियों में रहता है। एक ऐसे ही मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ मानहानि के एक मामले को फिर से खोलने की अपील की गई थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ भाजपा की याचिका को खारिज करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह कहते हुए मामले को खारिज कर दिया कि शीर्ष अदालत को राजनीतिक लड़ाई लड़ने के मंच में नहीं बदला जाना चाहिए। 

मुख्य न्यायाधीश ने टिप्पणी की, "यदि आप एक राजनेता हैं, तो आपके पास इन सब चीजों को सहने के लिए मजबूत त्वचा होनी चाहिए।" यह याचिका मानहानि के एक मामले से संबंधित थी। 

जब राजनीति पहुंची सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे 

मामला साल 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान से जुड़ा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अगर भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह आरक्षण समाप्त कर देगी। इस बयान के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया था, जिसके बाद भाजपा तेलंगाना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

Advertisment

'राजनीति में हैं तो मोटी चमड़ी रखें' 

सोमवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने भाजपा की याचिका पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "आपको कोर्ट को राजनीतिक लड़ाई लड़ने का मंच नहीं बनाना चाहिए।" इस मामले को खारिज करते हुए, चीफ जस्टिस ने एक बेहद ही महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "अगर आप एक राजनेता हैं, तो आपको इस तरह की चीजों को सहने के लिए मोटी चमड़ी रखनी चाहिए।" 

Revanth Reddy Defamation Case | Supreme Court Telangana Verdict | BJP Telangana Petition Dismissed | CJI Thick Skin Politics

CJI Thick Skin Politics BJP Telangana Petition Dismissed Supreme Court Telangana Verdict Revanth Reddy Defamation Case
Advertisment
Advertisment