/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/wHg03XKKsuJDwrVlVVm5.jpg)
Photograph: (Google)
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क | मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद सोमवार, 28 अप्रैल को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद एनआईए की विशेष अदालत के न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष पेश किया गया।
अधिवक्ता पीयूष सचदेवा राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे
वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष सरकारी वकील नरेंद्र मान बंद कमरे में होने वाली सुनवाई में एनआईए की ओर से संभवत: दलीलें पेश करेंगे। दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा राणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर उसकी पुनरीक्षण याचिका चार अप्रैल को खारिज कर दी थी जिसके बाद उसे भारत लाया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us