/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/tanushree-actress-2025-07-23-12-58-46.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | ‘आशिक बनाया आपने’ फेम अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का एक भावुक और चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री बुरी तरह रोती-बिलखती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में तनुश्री ने अपने ही घर में हो रहे मानसिक शोषण और परेशानियों को लेकर खुलकर बात की है। अभिनेत्री की हालत देखकर उनके फैंस काफी परेशान हैं।
तनुश्री ने वायरल वीडियो में क्या कहा
इस वायरल वीडियो में तनुश्री कहती हैं, “मुझे मेरे ही घर में बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने थक हारकर पुलिस को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराओ। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी मैं कल या परसों जाऊंगी। मुझे पिछले 4-5 साल से इस कदर परेशान किया जा रहा है कि मेरी सेहत बिगड़ गई है। अब मैं टूट चुकी हूं, कोई काम भी नहीं कर पा रही हूं और घर की हालत भी बहुत खराब हो चुकी है।”
घर में मेड रखने से भी डरती हैं अभिनेत्री
तनुश्री ने बताया कि वह अब इतनी डरी हुई हैं कि घरों में मेड रखने से भी डरने लगी हैं, क्योंकि पहले मेड उनके घर से सामान चुराती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर में जानबूझकर "इनप्लांट" मेड भेजी जाती है। “मेरा मेड के साथ बहुत बुरा अनुभव रहा है। अब मैं सारा काम खुद कर रही हूं। लोग मेरे घर के दरवाजे तक आकर मुझे परेशान करते हैं। मेरे ही घर में मेरा शोषण हो रहा है। प्लीज आप लोग मेरी मदद करो, इससे पहले कि कुछ बहुत बुरा हो जाए।”
फैंस में चिंता और समर्थन की लहर
तनुश्री दत्ता के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई फैंस ने उन्हें हिम्मत दी है और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।बता दें, तनुश्री दत्ता पहले भी कई बार मानसिक और सामाजिक शोषण से जुड़े मुद्दों को उठाती रही हैं, और वह #MeToo आंदोलन की प्रमुख आवाज़ों में से एक रही हैं।